अभियान कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह एनसीडी के नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी, आलम जी, आरती मिश्र के देखरेख में चलेगा. अभियान दो सप्ताह का होगा. इसमें जरीडीह के सात व कसमार के नौ सब हेल्थ सेंटर की एएनएम व आंगनबाड़ी सहिया को लगाया जायेगा. इसके पूर्व विभाग द्वारा एएनएम, आंगनबाड़ी सहिया व हेल्थ कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह जानकारी डीएलओ डॉ राजश्री रानी ने दी.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग : 82 गांवों में चलेगा कुष्ठ जांच अभियान
बोकारो: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरीडीह व कसमार प्रखंड के 84 गांवों में हाउस टू हाउस सर्च अभियान शुरू होगा. इसके तहत कुष्ठ जांच अभियान 30 जनवरी से शुरू होगी. जरीडीह प्रखंड के 42 गांवों में एक लाख आठ हजार 877 व कसमार प्रखंड के 40 गांवों के 93 हजार 984 महिला, पुरुष, बच्चे […]
बोकारो: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरीडीह व कसमार प्रखंड के 84 गांवों में हाउस टू हाउस सर्च अभियान शुरू होगा. इसके तहत कुष्ठ जांच अभियान 30 जनवरी से शुरू होगी. जरीडीह प्रखंड के 42 गांवों में एक लाख आठ हजार 877 व कसमार प्रखंड के 40 गांवों के 93 हजार 984 महिला, पुरुष, बच्चे व वृद्धों की कुष्ठ की जांच की जायेगी.
बैठक में रांची जायेंगे एसीएमओ : रांची में प्रधान सचिव के विद्यासागर की समीक्षा बैठक में बोकारो से एसीएमओ डॉ सुनील उरांव भाग लेने 23 जनवरी को रांची जायेंगे. इसमें जिला अस्पतालों को पेसेंट फ्रेंडली हॉस्पिटल बनाने पर चर्चा होगी. साथ ही परिवार नियोजन, आइइसी, बीसीसी व सेफ ऑबर्शन सर्विस कार्यक्रम पर भी विशेष बातचीत होगी. बैठक में विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्र व विभिन्न जिला के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
यक्ष्मा विभाग की समीक्षा बैठक : कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के मिश्रित भवन सभागार में यक्ष्मा विभाग की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीटीओ डॉ एके सिंह ने की. जबकि मुख्य अतिथि स्टेट यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राजीव पाठक मौजूद थे. डॉ पाठक ने सभी उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से यक्ष्मा से जुड़ी विभिन्न जानकारी ली. साथ ही बताया कि यक्ष्मा मुक्त बोकारो बनाने के लिए गांवों में जायें. लोगों से संपर्क करें. उन्हें यक्ष्मा के बारे में पूरी जानकारी दें. जिनमें यक्ष्मा के लक्षण मिलें, उन्हें दवा के बारे में बतायें और पूरा कोर्स करायें. इसके अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा निर्देश दिया. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement