30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटरवार थानेदार निलंबित

बोकारो/पेटरवार: कोयलांचल डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने पेटरवार थानेदार त्रियुगी नारायण झा को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. सोमवार की रात डीआइजी व एसपी जितेंद्र सिंह पेटरवार थाना का निरीक्षण करने गये थे. निरीक्षण की सूचना थानेदार को पहले ही दे दी गयी थी, इसके बावजूद वे लापरवाही नजर आये. प्राथमिकी दर्ज […]

बोकारो/पेटरवार: कोयलांचल डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने पेटरवार थानेदार त्रियुगी नारायण झा को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. सोमवार की रात डीआइजी व एसपी जितेंद्र सिंह पेटरवार थाना का निरीक्षण करने गये थे. निरीक्षण की सूचना थानेदार को पहले ही दे दी गयी थी, इसके बावजूद वे लापरवाही नजर आये.
प्राथमिकी दर्ज कराने थाना के बाहर खड़ी थी महिला
डीआइजी व एसपी रात 10 बजे जब थाना पहुंचे तो थाना के बाहर एक महिला को ठिठुरते देखा. महिला ने डीआइजी को बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. इसी की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए वह आयी, लेकिन अधिकारियों ने उसे इंतजार करने को कहा है. इस पर डीआइजी उखड़ पड़े. उन्होंने थानेदार को बुलाया तो थानेदार जींस पैंट व जैकेट में सामने आये. थानेदार को बिना वरदी देख डीआइजी ने जम कर फटकार लगायी.
कोई कागजात अप टू डेट नहीं
डीआइजी ने स्टेशन डायरी व अन्य कागजात की जांच की. स्टेशन डायरी अप टू डेट नहीं मिला. डीआइजी व एसपी ने पेटरवार थानेदार से मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार की घटना के बारे में भी पूछताछ की, लेकिन थानेदार संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. मालूम हो कि 17 जनवरी को बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना होने के बाद यह मामला गोला व पेटरवार थाना के सीमा विवाद में फंस गया था. बाद में घटना की प्राथमिकी गोला थाना में दर्ज की गयी थी. इधर, पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में 18 जनवरी को एक सात वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस के एक नाबालिग बालक ने दुष्कर्म किया था. इस घटना को थानेदार ने पोस्को एक्ट के तहत दर्ज किया था. कई शिकायतें मिलने के कारण थानेदार निलंबित किये गये.
थानेदार को थी निरीक्षण की सूचना
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पेटरवार थाना का निरीक्षण करने एसपी के साथ गया था. थानेदार को इस बात की सूचना दी गयी थी. इसके बाद भी वे जींस और जैकेट में थे. कड़ाके की ठंड में एक महिला को प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए थाना के बाहर इंतजार करना पड़ा. दुष्कर्म की दोनों घटनाओं में थानेदार ने लापरवाही बरती. गोला थानेदार पर भी कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा गया है.
देव बिहारी शर्मा, डीआइजी, कोयला क्षेत्र, बोकारो.
पुलिस मुख्यालय में भी हुई थी चर्चा
मालूम हो कि डीजीपी राजीव कुमार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अफसरों के साथ रांची में बैठक की थी. बैठक में पेटरवार में बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना में घटनास्थल को लेकर रामगढ़ के गोला थाना और बोकारो के पेटरवार थाने के बीच हुए विवाद पर भी चर्चा की गयी थी. मालूम हो कि दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला की शिकायत गोला पुलिस ने यह कह कर नहीं दर्ज किया कि घटना पेटरवार थाना क्षेत्र की है और पेटरवार थाना की पुलिस ने पीड़िता से कहा कि मामला गोला थाना क्षेत्र का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें