जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से एसबीएस मवि के सात कमरों में साक्षात्कार में लिया गया. साक्षात्कार डीएसइ विनीत कुमार की निगरानी में लिया गया. चास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व 14 शिक्षक भी इस पर नजर रख रहे थे.
Advertisement
तीन दिनों तक साक्षात्कार, शामिल हुए 258 अभ्यर्थी
चास: जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो कार्यालय की ओर से मंगलवार को तीसरे व अंतिम दिन साक्षात्कार में 75 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दिन 171 उर्दू पारा व नन पारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में मात्र 258 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया, जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय […]
चास: जिला शिक्षा अधीक्षक बोकारो कार्यालय की ओर से मंगलवार को तीसरे व अंतिम दिन साक्षात्कार में 75 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दिन 171 उर्दू पारा व नन पारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना था. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में मात्र 258 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया, जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा 685 अभ्यर्थियों की मेधा सूची जारी की गयी थी. मालूम हो कि पहले दिन 112, दूसरे दिन 71 व अंतिम दिन 75 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया.
खाली रह जायेंगे 427 प्राथमिक शिक्षक के पद
बोकारो जिले में 766 प्राथमिक पद के लिए टेट पास शिक्षकों से आवेदन मांगा गया था. इसके लिए 12259 टेट पास शिक्षकों ने आवेदन किया था. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करने के बाद 685 अभ्यर्थियों की मेधा सूची प्रकाशित की गयी, लेकिन पहुंचे सिर्फ 258. इस प्रकार 427 अभ्यर्थियों ने भाग ही नहीं लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement