27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड से राजभवन तक होगा आंदोलन

जैनामोड़: झामुमो जिला समिति की बैठक टाड़मोहनपुर स्थित हीरालाल मांझी के आवासीय कार्यालय में हुई़ इसमें स्थानीय नीति के मुद्दे पर प्रखंड से राज्य तक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जदु महतो व संचलान जिला सचिव बेनीलाल महतो ने किया़ बेनीलाल महतो ने कहा : सूबे में मौजूदा सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी […]

जैनामोड़: झामुमो जिला समिति की बैठक टाड़मोहनपुर स्थित हीरालाल मांझी के आवासीय कार्यालय में हुई़ इसमें स्थानीय नीति के मुद्दे पर प्रखंड से राज्य तक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष जदु महतो व संचलान जिला सचिव बेनीलाल महतो ने किया़ बेनीलाल महतो ने कहा : सूबे में मौजूदा सरकार आदिवासी-मूलवासी विरोधी है.

झामुमो स्थानीय नीति का निर्धारण किये बगैर किसी भी बहाली का विरोध करता है. 26 जनवरी को शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा से पूर्व स्थानीय नीति के सवाल पर सरकार पुनर्विचार करे.

बोकारो महनागर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा : केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति एक छलावा है. बैठक में चार फरवरी को धनबाद गोल्फ ग्राउंड में पार्टी की स्थापना दिवस को सफल बनाने व उक्त कार्यक्रम में बोकारो से अधिकाधिक संख्या में भागीदारी पर बल दिया गया. 22 जनवरी को स्थानीय नीति बनाने व केंद्र की झारखंड व किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण नीति को वापस लेने की मांग पर पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के नेतृत्व में राजभवन के समक्ष महाधरना में जिले से तीन हजार कार्यकर्ताओं की भागीदारी पर भी सहमति बनी. इससे पूर्व 28 जनवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों व 23 फरवरी को जिला मुख्यालय में धरना को ऐतिहासिक बनाने पर विचार किया गया. बैठक के दौरान झामुमो के संस्थापक सदस्य धान सिंह मुंडारी, जरीडीह प्रखंड के सोहन कुमार टुडू व शिवेश्वर मुमरू के निधन पर झामुमो नेताओं ने शोक जताया गया. मौके पर हरिश्चंद्र मरांडी, राधानाथ सोरेन, जयनारायण महतो, मनोहर मुर्मू, कृष्णा थापा, हीरालाल मांझी, मोहन मुर्मू, सिन्धु चरण हेंब्रम, अनुप पांडेय, उपेंद्र हेब्रम, रमा मांझी, घुनु हांसदा, हारुन रसीद, नागेश्वर करमाली, गणोश महतो, जगदीश महतो, सुभाष महतो, सोमर मुंडा, देवी दास, मुक्तेश्वर महतो, लंकेश्वर महतो, दुर्गापुर मुखिया अमरलाल महतो, रमानंद महतो, बाबूचंद सोरेन, अतुल रजवार आदि उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें