20 दिनों में तारकटी की चौथी वारदात बेरमो फोटो जेपीजी 18-3 खंभा जहां से काटा गया तार प्रतिनिधि, गांधीनगर गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार के तीन स्थानों पर शनिवार की रात चोरों ने लगभग 300 मीटर तांबा तार काट लिया. पिछले 20 दिनों में तारकटी की यह चौथी घटना है. तार कटने से पूरा क्षेत्र अंधकार में डूब गया है. लगातार तारकटी के बावजूद विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है. पुलिस का कहना है कि विभाग द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार चोरों ने नीचे पट्टी व जैन मंदिर के समीप लगभग 300 मीटर तार काट लिया. वहीं पोस्ट ऑफिस गली में लगभग 150 मीटर तार काट लिया. यहां लोगों के जगने के कारण चोर तार नहीं ले जा सके. गंगा साव, सुबोध, शंकर साव, बबलू ने पुलिस को घटना की सूचना दी. लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. लगातार तारकटी से लोग परेशान हैं. मुखिया कंचन देवी ने कहा कि विभाग तारकटी की घटनाओं पर गंभीर नहीं है. जेई ने कहा कि थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा. इधर, शाम में बिजली बहाल हुई.
चोरों ने काटा 450 मीटर तांबा तार
20 दिनों में तारकटी की चौथी वारदात बेरमो फोटो जेपीजी 18-3 खंभा जहां से काटा गया तार प्रतिनिधि, गांधीनगर गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार के तीन स्थानों पर शनिवार की रात चोरों ने लगभग 300 मीटर तांबा तार काट लिया. पिछले 20 दिनों में तारकटी की यह चौथी घटना है. तार कटने से पूरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement