बोकारो: सेक्टर छह ओपी पुलिस ने चार चक्का वाहन चोरी करने के मामले में बिहार के जिला वैशाली, थाना गरौल, ग्राम शाहपुर खुर्दगांव निवासी रंजन कुमार (24) को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. रंजन सेक्टर छह डी, आवास संख्या 2029 निवासी विकास चौधरी की स्कॉर्पियो (जेएच09 के-8811) चोरी करते रंगे हाथ पकड़ाया था.
हालांकि घटना में शामिल रंजन के सहयोगी अजीत कुमार साहनी व मोनू कुमार स्थानीय लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहे थे. पुलिस ने इस मामले में अभियुक्तों की इंडिगो कार (बीआर11 एच-5176) भी कर ली थी.
पुलिस को दिये बयान में रंजन ने बताया कि वह अपने गांव के ही मित्र अजीत कुमार के साथ मिल कर कार चुराता था. अजीत अब सेक्टर छह खटाल निवासी युवती डोली से प्रेम विवाह कर यहीं रहता है. गुरुवार की रात तीनों ने स्कॉर्पियो चुराने की योजना बनायी थी, लेकिन स्थानीय लोगों के हत्थे वह चढ़ गया. अभियुक्त ने दो माह पूर्व सेक्टर 12 से एक बोलेरो वाहन चुराने की भी बात स्वीकारी. उन्होंने चुराये गये वाहन को नंबर प्लेट बदलने के बाद मुजफ्फरपुर में बेच दिया था.