17 बोक 29- धरना पर बैठे पारा शिक्षक -पारा शिक्षक संघ बोकारो ने दिया डीसी कार्यालय के पास धरना प्रतिनिधि, बोकारो/चासअपनी समस्या को लेकर शनिवार को झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ बोकारो ने डीसी कार्यालय के पास धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण चंद्र महथा व संचालन काली चरण रवानी ने किया. जिलाध्यक्ष श्री महथा ने कहा : झारखंड प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ हैं पारा शिक्षक. गत 12 वर्षों से पारा शिक्षक तन-मन से बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. साथ ही ग्रामीण सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी पारा शिक्षक बच्चों को शिक्षा दे रहे है. उन्होंने कहा : प्रदेश में कुल 90 हजार पारा शिक्षक हैं, सारे पारा शिक्षक इंटर, इंटर प्रशिक्षित, स्नातक व स्नातक प्रशिक्षित हैं. सचिव काली चरण महतो ने कहा : सर्फ 25 हजार पारा शिक्षक टेट पास हैं. 12 सालों में सरकार ने पारा शिक्षकों की समस्या व प्राथमिक शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया. धरना के बाद संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र बोकारो डीसी को सौंपा. मौके पर डोमन महतो, संजय पांडेय, पंचदेव महतो, महावीर महथा, संजय महतो, दिलीप महतो, कमल गोप आदि उपस्थित थे.ये है मांग-पारा शिक्षकों की सेवा शर्त की नियमावली बने- भविष्य निधि खाते की शुरुआत हो- पिछले 12 वर्षों की कार्य अवधि का लाभ मिले -टेट पास पारा शिक्षकों का वेतनमान सरकारी शिक्षकों के बराबर हो-टेट की परीक्षा हर वर्ष हो- छतीसगढ़ के तर्ज पर पारा शिक्षकों का मानदेय 20 हजार मिले- पारा शिक्षकों की सेवा 60 वर्ष हो- 60 वर्ष पार कर चुके पारा शिक्षकों को पेंशन योजना के तहत लाभ मिले- इएसआइ कार्ड के तहत मेडिकल सुविधा मिले.
BREAKING NEWS
प्राथमिक शिक्षा की रीढ़ हैं पारा शिक्षक : जिलाध्यक्ष
17 बोक 29- धरना पर बैठे पारा शिक्षक -पारा शिक्षक संघ बोकारो ने दिया डीसी कार्यालय के पास धरना प्रतिनिधि, बोकारो/चासअपनी समस्या को लेकर शनिवार को झारखंड प्रदेश सामुदायिक पारा शिक्षक संघ बोकारो ने डीसी कार्यालय के पास धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नारायण चंद्र महथा व संचालन काली चरण रवानी ने किया. जिलाध्यक्ष श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement