बोकारो: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने आदर्श विद्या मंदिर, चास के बच्चों व शिक्षकों के लिए विद्यालय परिसर में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया.इसमें बच्चों के लिए आंख और दांत की समस्याओं के निदान और परामर्श की व्यवस्था थी. साथ ही शिक्षकवृन्द के लिए आंख और दांत के अलावा डायबिटीज स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गयी थी. कुल तीन सौ बच्चों व शिक्षकों के दांतों की जांच हुई.
नेत्र रोग जांच में बेटर विजन का सहयोग : लगभग पचास लोगों के रैन्डम ब्लड शुगर की जांच कर डायबिटीज की संभावनाओं की जांच की गयी और उन्हें सलाह दी गयी. रोटेरियन डॉ जॉन ल्यू, डॉ शिवेन्द्र नाथ त्रिपाठी और रोटरी मित्र डॉ प्रज्ञा ने दंत रोग, रोटरी मित्र डॉ उज्जवल राय और उनके सहयोगी ने नेत्र रोग तथा रोटरी मित्र डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ सुधीर ने ब्लड शुगर की जांच की. नेत्र रोगों की जांच में बेटर विजन का सहयोग रहा.
ये थे उपस्थित : शिविर में विद्यालय के प्राचार्य चिन्मय घोष, स्कूल कमेटी की ओर से अध्यक्ष डॉ रतन केजरीवाल, सचिव जयप्रकाश तापड़िया, रोटेरियन अशोक केडिया, रोटेरियन सुशील अग्रवाल, रोटेरियन श्याम जैन, शिक्षिका आशा गोयल आदि उपस्थित थे. रोटरी बोकारो की ओर से पीडीजी एस एस साहनी, पीडीजी महेश केजरीवाल, सचिव मन्नु श्रीवास्तव, स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक महेश गुप्ता, डॉ जॉन ल्यू, डॉ शिवेन्द्र त्रिपाठी, अशोक जैन, जयवन्त सेठ, पीए ज़कारिया, अशोक तनेजा, प्रदीप नारायण, बी एस जायसवाल, ओम कनोरिया, दलजीत छाबड़ा, रवीन्द्र शर्मा, ओम कनोरिया, नरेश लोधा, बीरेन्द्र केसरी, डॉ कुमार राजदीप, जसपाल सिंह, घनश्याम दास, अनुपमा तिवारी, संध्या राज, अध्यक्ष संजय तिवारी, ऐन मधु सेठ और ऐन नमिता श्रीवास्तव शिविर में शामिल हुए.