बोकारो. बोकारो में गुरुवार को धूमधाम से मकर संक्रांति पर्व मनाया गया. सुबह में लोग गरगा नदी, तेलमोच्चो घाट पर स्नान कर मंदिर पहुंचे. सेक्टर वन राम मंदिर, सेक्टर छह साईं मंदिर, सेक्टर नौ काली बाड़ी, सेक्टर छह शिव मंदिर, सेक्टर चार जी काली मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद दही-चूड़ा का भोग लगाया. कई घरों में सुबह में चूड़ा-दही, तिलकुट, चीनी, गुड़ खाया, तो शाम होते ही खिचड़ी पकायी गयी.पतंगबाज बच्चों का जमावड़ा : बोकारो के लगभग सभी स्कूलों के खेल मैदान में छोटे-छोटे बच्चों, युवक-युवतियों का जमावड़ा दोपहर के समय लग गया. सभी के हाथों में पतंग व लटाई थी. लोग पतंग उड़ाने के साथ-साथ एक-दूसरे की पतंग काटने का मजा ले रहे थे. सेक्टर वन स्थित श्रीराम मंदिर के ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री ने कहा : मकर संक्रांति यानी सूर्य की दिशा परिवर्तन, मौसम परिवर्तन, हवा परिवर्तन व मन का परिवर्तन. मन का मौसम से बड़ा गहरा रिश्ता होता है. यही कारण है कि जब मौसम करवट लेता है, तो मन में तरंगे उठना बड़ा स्वाभाविक है. इन तरंगों की उड़ान को ही आसमान में ऊंची उठती पतंगों के माध्यम से व्यक्त किया जाता है.
BREAKING NEWS
बोकारो में धूमधाम से मनी मकर संक्रांति
बोकारो. बोकारो में गुरुवार को धूमधाम से मकर संक्रांति पर्व मनाया गया. सुबह में लोग गरगा नदी, तेलमोच्चो घाट पर स्नान कर मंदिर पहुंचे. सेक्टर वन राम मंदिर, सेक्टर छह साईं मंदिर, सेक्टर नौ काली बाड़ी, सेक्टर छह शिव मंदिर, सेक्टर चार जी काली मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में लोगों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement