चंदनकियारी: आंगनबाड़ी में सेविका व सहायिका का चयन हंगामा के कारण नहीं हुआ. चयन गम्हारिया पंचायत व खेड़ाबेड़ा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में होना था. परंतु वहां हंगामा के चलते उपस्थित जरीडीह सीडीपीओ अनिता कुजूर व अन्य पदाधिकारी को चयन किये बिना ही वापस लौटना पड़ा. गम्हारिया केंद्र संख्या 92 में सेविका के चयन के लिए दो उम्मीदवारो ने आवेदन दिया था.
इसमें पूनम देवी, पति अजय दास को अधिक पढ़े लिखे पाये जाने के कारण उसे चुना गया. लेकिन कुछ देर बाद गांव की ही सहायिका पद के लिए आवेदन कर चुकी भागी देवी पति ललित दास ने आपने को अधिक पढ़े लिखे होने का प्रमाण पत्र दिखाया.
सेविका पद के लिए अड़ गयी. जब मामला शांत नहीं हुआ तो उपस्थित पदाधिकारी लौट गये. बाद में खेड़ाबेड़ा के विजयटांड़ में भी ग्रामीणों के बीच सभा स्थल में ही धक्का मुक्की शुरू हो गयी. नतीजतन वहां भी सहायिका का चयन नहीं हो सका.