जैनामोड़. पाथुरिया, गोपीनाथपुर, जैनामोड़, बहादुरपुर, तुपकाडीह, जैना आदि गांवों में बुधवार को धूमधाम से बाउड़ी पर्व संपन्न हो गया. वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को कई जगहों पर मेले का उद्घाटन किया जायेगा. अरालडीह पंचायत के गझनडीह के बुलबुलाकुंड में लगने वाले मेले में हर वर्ष हजारों लोग पहुंचते हैं. भाजपा आदिवासी मोरचा के जिला अध्यक्ष आनंद मुर्मू ने कहा कि मेला को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है. मालूम हो कि पर्यटन विभाग ओर से 2012-13 में यहां 12 लाख 64 हजार की लागत से चहारदीवारी व चबूतरा का निर्माण करवाया गया है.पिंड्राजोरा में शुरू होगा आठ दिवसीय मेलापिंड्राजोरा में गुरुवार से आठ दिवसीय मेला शुरू होगा. इधर, बुधवार को बाउड़ी पर्व धूम-धाम से मनाया गया. इस दौरान अनाज का बीटा बांधा गया. इसके बाद लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवान और मुढ़ी, चूड़ा, नारियल, खोआ व तिल के बने लड्डू एक-दूसरे के बीच बांटा. गुरुवार को महिलाएं एवं युवतियां पवित्र जलाशयों में टुसू चुड़ौल का विसर्जन करेंगी. इस अवसर पर चाकुलिया, चितामी, जाला, योगिडीह, कुरा, मामरकुदर, गवाई बराज, चड़गोई, पुंडरु आदि स्थानों पर टुसू मेला एवं टुसू प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न राजनीतिक दल एवं समाजिक संगठनों द्वारा किया जायेगा.
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति : आज होगा कई मेले का उद्घाटन
जैनामोड़. पाथुरिया, गोपीनाथपुर, जैनामोड़, बहादुरपुर, तुपकाडीह, जैना आदि गांवों में बुधवार को धूमधाम से बाउड़ी पर्व संपन्न हो गया. वहीं मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को कई जगहों पर मेले का उद्घाटन किया जायेगा. अरालडीह पंचायत के गझनडीह के बुलबुलाकुंड में लगने वाले मेले में हर वर्ष हजारों लोग पहुंचते हैं. भाजपा आदिवासी मोरचा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement