बोकारो: राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिले के बोकारो व तेनुघाट न्यायालय में 24 जुलाई से मेगा लोक अदालत शुरू हुआ. प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी ने विभिन्न न्यायालय में घूम-घूम कर मेगा लोक अदालत का निरीक्षण किया.
इसकी सफलता के लिए न्यायिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. लोक में आये लोगों को त्वरित न्याय दिलाने का निर्देश दिया. सोमवार को जिले के बोकारो व तेनुघाट अदालत में चले मेगा लोक अदालत के दौरान कुल 113 मामलों का निष्पादन किया गया.
इसमें तेनुघाट न्यायालय के 44 मामले शामिल है. लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निष्पादन कर 25 लाख 74 हजार 850 रुपये का समझौता हुआ. इसके 13 लाख 75 हजार 850 रुपये की वसूली की गयी. मंगलवार को शुरू हुआ मेगा लोक अदालत का समापन 28 जुलाई को होगा. इस दौरान छोटे-मोटे सुलहनीय मामलों, बैंक ऋण व बीएसएनएल से संबंधित, मोटर वाहन दुर्घटना, उत्पाद विभाग, बिजली विभाग व अन्य मामलों का भारी संख्या निष्पादन किया जायेगा.