बोकारो. नगर के सेक्टर 11 सी, आवास संख्या 1397 निवासी सीआइएसएफ जमादार अरुण कुमार उपाध्याय के मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति ने उनके बैंक एकाउंट से 40 हजार रुपयेनिकाल लिया. घटना की प्राथमिकी हरला थाना में दर्ज करायी गयी है. मोबाइल फोन संख्या 918877643469 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार जमादार के मोबाइल पर 12 जनवरी की सुबह साढ़े दस बजे फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली एसबीआइ से बोल रहा है. उसने भुक्तभोगी से कहा कि आपका एटीएम ब्लॉक हो गया है. इसे ठीक करने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर व पिन की जानकारी उसने मांगी. जानकारी देने के बाद जमादार के खाते से 40 हजार रुपये गायब हो गये. जेवर दुकानदार से पांच लाख रंगदारी की मांगबोकारो. चास के बाइपास रोड स्थित आस्था को-ऑपरेटिव निवासी जेवर व्यवसायी सुधीर कुमार के मोबाइल पर फोन कर एक व्यक्ति ने पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. सुधीर की दुकान न्यू स्वर्ण कला ज्वेलर्स सेक्टर एक बी राम मंदिर मार्केट कॉम्प्लेक्स में है. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. मोबाइल फोन संख्या 7488213785 व 8287260473 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. सुधीर ने बताया है कि उनके मोबाइल पर 10 जनवरी की सुबह फोन आया था. फोन करने वाले ने रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी. आवेदक ने बताया कि पहल बार फोन आने पर उसने उक्त नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था, लेकिन इसके बाद दूसरे मोबाइल से फोन कर पुन: धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की गयी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
सीआइएसएफ जमादार के अकाउंट से ङ्म 40 हजार उड़ाया
बोकारो. नगर के सेक्टर 11 सी, आवास संख्या 1397 निवासी सीआइएसएफ जमादार अरुण कुमार उपाध्याय के मोबाइल पर कॉल कर एक व्यक्ति ने उनके बैंक एकाउंट से 40 हजार रुपयेनिकाल लिया. घटना की प्राथमिकी हरला थाना में दर्ज करायी गयी है. मोबाइल फोन संख्या 918877643469 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement