गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति में उमड़े श्रद्धालु वेद माता गायत्री व गुरुदेव के चरण पादुका की पूजन बेरमो फोटो जेपीजी 13-11 हवन करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, नावाडीह शांतिवन भलमारा में तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को हवन से साथ हुआ. श्रद्धालुओं ने मां गायत्री व गुरुदेव के चरण पादुका की पूजन की. भंडारा में काफी संख्या में लोग ने प्रसाद लिया. अंतिम दिन प्रवचन में आचार्य शशिकांत सिंह ने कहा : जब-जब धरती पर संकट आता है विभिन्न रूपों में ईश्वर का अवतरण होता है. वे संसार व आमजनों की रक्षा करते है. ईश्वर व भक्त के बीच एक अटूट रिश्ता है. ईश्वर के स्मरण मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. सद्बुद्धि के लिए गायत्री मंत्र का जप सभी को करना चाहिए. महायज्ञ के दौरान विभिन्न जिलों के लगभग 700 युवाओं का परिचय व गायत्री शक्तिपीठ सहित सप्तक्रांति योजनाओं की जानकारी वाली सदर्शिका पुस्तक का विमोचन शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्यों ने की. आचार्य सचिंद्र शास्त्री ने वेद माता गायत्री एवं गुरुदेव के चरण पादुका का पूजन कराया. मौके देव संस्कृति के योग प्रशिक्षक ध्रुव प्रसाद, बैजनाथ सिंह, डॉ गणेश साहू, डॉ केके रुंथला, ताराचंद महतो, दिनेश महतो, छत्रबली पंडित, मंटू नायक, हुलास महतो, प्रमिला देवी, बबली देवी, साक्षी कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, प्रमिला कुमारी, राधा देवी, जानकी महतो आदि उपस्थित थे.
ईश्वर के स्मरण से दूर होते हैं कष्ट : शशिकांत
गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति में उमड़े श्रद्धालु वेद माता गायत्री व गुरुदेव के चरण पादुका की पूजन बेरमो फोटो जेपीजी 13-11 हवन करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, नावाडीह शांतिवन भलमारा में तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को हवन से साथ हुआ. श्रद्धालुओं ने मां गायत्री व गुरुदेव के चरण पादुका की पूजन की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement