13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरमजरूआ भूमि की खरीद-बिक्री का उठा मामला

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड के सभागार में सोमवार को हुई पंसस की बैठक हंगामेदार रही़ अध्यक्षता प्रमुख गंगा देवी ने की. सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी़ बीडीओ रिंकु कुमारी ने कहा : मनरेगा को सही ढंग से लागू किया जायेगा. प्रमुख गंगा देवी ने कहा : जरीडीह प्रखंड जिले का एक पिछड़ा व […]

जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड के सभागार में सोमवार को हुई पंसस की बैठक हंगामेदार रही़ अध्यक्षता प्रमुख गंगा देवी ने की. सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी़ बीडीओ रिंकु कुमारी ने कहा : मनरेगा को सही ढंग से लागू किया जायेगा.

प्रमुख गंगा देवी ने कहा : जरीडीह प्रखंड जिले का एक पिछड़ा व कृषि बाहुल्य प्रखंड है, ऐसे मेमं यहां हर योजना किसानों के हित में ध्यान में रखकर बननी चाहिए. बैठक के दौरान जीएम भूमि की खरीद फरोख्त, पीडीएस में अनाज वितरण में मनमानी व केरोसिन की कालाबाजारी का मामला प्रमुखता से छाया रहा. तीन वर्ष बाद भी चिलगड्डा पंचायत में वज्रपात से आठ मवेशी की मौत के बाद मुआवजा नहीं देने का मामला भी उठा. सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा की पंचायत समिति सदस्यों ने गैर मजरूआ भूमि की खरीद-फरोख्त मामले में घेरा.

केरोसिन वितरण के धांधली पर एमओ दिनेश सिंह ने जवाब दिया लिखित शिकायत मिली, लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जायेगी. सोना सोबरम धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत जिला से निर्देश मिलते ही वितरण चालू होगा. बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमिताभ गुप्ता ने श्रम विभाग के तहत मजदूरों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने का निर्देश चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. बीइइओ शैलेंद्र कुमार ने स्कूल व प्रखंड स्तर पर बाल समागम करने की बात कही. मौके पर पंसस में सहिदा खातून, मेसो देवी, शिवनाथ मुर्मू, देव कुमार मिश्र, जीपीएस मृंत्युजय कुमार, बीसीओ मनोज कुमार, प्रह्वाद कुमार, राजेश कुमार मिश्र, ममता देवी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. इन्होंने रखी अपने क्षेत्र की समस्या : सुनील कुमार (उपप्रमुख), धीरेंद्र नाथ साव, कविशरण बरनवाल, अंजू देवी, गीता रानी, गणोश भुइंया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें