23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति रस में डूबा शांतिवन भलमारा

इश्वर की साधना से मनुष्य के दूर होते हैं दुख : शशिकांतबेरमो फोटो जेपीजी 12-2 प्रवचन देते12-3 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, नावाडीहशांतिवन भलमारा में तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुरान कथा के दूसरे दिन सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक शशिकांत सिंह ने गौ, गंगा व गीता पर आधारित भक्ति रसपान श्रद्धालुओं […]

इश्वर की साधना से मनुष्य के दूर होते हैं दुख : शशिकांतबेरमो फोटो जेपीजी 12-2 प्रवचन देते12-3 उपस्थित श्रद्धालुप्रतिनिधि, नावाडीहशांतिवन भलमारा में तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुरान कथा के दूसरे दिन सोमवार को शांतिकुंज हरिद्वार के टोली नायक शशिकांत सिंह ने गौ, गंगा व गीता पर आधारित भक्ति रसपान श्रद्धालुओं को कराया. कहा : ईश्वर की साधना से मनुष्य के दुख: दूर होतेहैं. हर आत्मा में ईश्वर निवास करते है. सच्चे मन से की गयी भक्ति से ही इंसान मोक्ष को प्राप्त करता है. कहा : आज धन व सुख की चाह में इंसान मानवता से दूर होता जा रहा है. इंसान भयभीत है. अच्छाई छोड़ बुराई अपना रहा है. इसलिए हर इंसान हर दिन सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करे. मौके पर शुभम श्रीवास्तव, देवराज साहू, आचार्य सच्चिदानंद शास्त्री, दिलेश्वर नायक, क्षत्रबली पंडित, मंटू नायक, भवानी महतो, गणेश महतो, दिनेश महतो, वीणा देवी, मंजु देवी, रेखा देवी, चिंता देवी, रानी कुमारी, गीता कुमारी, सरस्वती कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें