24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 फीसदी युवाओं के लिए देश में नीति नहीं : आफताब

बेरमो लौटने पर अफताब का हुआ जगह-जगह स्वागत दूसरी बार एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये हैं आफताब बेरमो फोटो जेपीजी 12-14 फुसरो में आफताब का स्वागत करते लोग प्रतिनिधि, फुसरो/गांधीनगर गुजरात के वडोदरा में लगातार दूसरी बार एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद सोमवार को आफताब आलम बेरमो पहंुचे. इस दौरान जगह-जगह […]

बेरमो लौटने पर अफताब का हुआ जगह-जगह स्वागत दूसरी बार एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये हैं आफताब बेरमो फोटो जेपीजी 12-14 फुसरो में आफताब का स्वागत करते लोग प्रतिनिधि, फुसरो/गांधीनगर गुजरात के वडोदरा में लगातार दूसरी बार एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद सोमवार को आफताब आलम बेरमो पहंुचे. इस दौरान जगह-जगह फेडरेशन व भाकपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. फुसरो में कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहना कर व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया. यहां से वे संडेबाजार स्थित शफीक स्मृति भवन पहंुचे. फुसरो दामोदर पुल से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ श्री आलम को संडेबाजार कार्यालय तक लाया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश में 60 फीसदी युवा हैं, लेकिन आज तक उनके लिए कोई नीति नहीं बन सकी है. कहा : भाजपा सरकार जिस गुजरात मॉडल का हवाला देती है, उससे कहीं ज्यादा विकसित देश के अन्य राज्य हैं. भाकपा नेता सुजीत कुमार घोष व नप चेयरमैन नीलकंठ रविदास ने कहा कि अफताब के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से कोयलांचल के युवाओं को भी लाभ मिलेगा. मौके पर जितेंद्र दुबे, रामनारायण महतो, भीम महतो, जवाहरलाल यादव, नंदकिशोर सिंह, शाहजहां खान, शंकर ठाकुर, शहादत हुसैन, खेमलाल महतो, अनंतलाल महतो, अजीत महतो, विजय भोई, शत्रुघ्न प्रजापति, निजाम अंसारी, सलाउद्दीन, अनवर रफी, कल्याण पटेल, भगत राम, मोहनलाल रात्रे, मोइउद्दीन अंसारी, मो शाहजहां, राजा बाबू, नुनूचंद महतो, अनंतलाल महतो, बंधु गोस्वामी, प्रद्युमन सोनी, सरयू गोस्वामी, विजय आडवाणी, पीपी मुखर्जी सहित कई लोग उपस्थित थे. संचालन फेडरेशन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार भोइ ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें