19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर छह ए : दो घरों का ताला टूटा

12 बोक 30 – सेक्टर छह ए/2145 में अलमीरा के बाहर बिखरा सामान- इन्वर्टर व बैटरी सहित अन्य सामानों की चोरीसंवाददाता, बोकारो शहर में चोरों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है. सख्ती से पेट्रोलिंग के बाद भी चोर आवासों में घुस कर चोरी करने में कामयाब हो रहे हैं. अधिकतर निशाना खाली आवास […]

12 बोक 30 – सेक्टर छह ए/2145 में अलमीरा के बाहर बिखरा सामान- इन्वर्टर व बैटरी सहित अन्य सामानों की चोरीसंवाददाता, बोकारो शहर में चोरों का आतंक थमता नजर नहीं आ रहा है. सख्ती से पेट्रोलिंग के बाद भी चोर आवासों में घुस कर चोरी करने में कामयाब हो रहे हैं. अधिकतर निशाना खाली आवास बन रहे हैं. सेक्टर छह ए स्थित दो आवासों (सेक्टर छह ए – 2145 व 21 46) में बीती रात (सोमवार को लगभग सवा दो बजे) चोरों ने ताला तोड़ कर आराम से चोरी की. सामान लिये और चलते बने. सुबह सेक्टर छह थाना को खबर मिली. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी है. सेक्टर छह ए/2145 आवास डीके मल्लिक का है. वह पत्नी सहित दिल्ली अपने पुत्र के पास गये हैं. आवास की रखवाली करने वाले आफताब ने बताया. घटना कब और कैसे घटी पता ही नहीं चला. सुबह देखा, तो सभी कमरों के ताला टूटा था. इन्वर्टर व बैटरी भी गायब है. अंदर के कमरे में रखी आलमीरा का लॉकर टूटा हुआ है. चोर कौन-कौन सी सामग्री ले गये पता नहीं चल रहा है. श्री मल्लिक को खबर कर दी गयी है. सेक्टर छह ए/2146 आवास आरके सिंह का है. यह बीएसएल से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले चुके हैं. यह जानकारी उनके आवास की रखवाली कर रहे पी शर्मा ने दी. बताया कि श्री सिंह फिलहाल नाइजीरिया की एक कंपनी में बतौर जीएम कार्यरत हैं. पत्नी पुत्री के यहां पटना गयी है. इनके आवास में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो चोर ले जा सकें. इसके बाद भी तीन बार प्रयास किया गया है. इनके घर के भी सभी कमरों का ताला तोड़ा गया है. दूसरे दरवाजे नहीं खुले. ऐसे में नीचे से ईंट की छोटी दीवार तक तोड़ दी गयी है. इसके बाद ताला तोड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें