17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भस्की में जंगली हाथी ने किया हमला, एक गंभीर

12 बोक 22 – बीजीएच में इलाजरत घायल कसमार/जैनामोड़. जिले के जरीडीह थाना अंतर्गत भस्की पंचायत के योगीडीह गांव निवासी फकीर मांझी (45 वर्ष) को सोमवार की सुबह एक जंगली हाथी ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में उसे बीजीएच में भरती कराया है. यहां उसकी स्थिति […]

12 बोक 22 – बीजीएच में इलाजरत घायल कसमार/जैनामोड़. जिले के जरीडीह थाना अंतर्गत भस्की पंचायत के योगीडीह गांव निवासी फकीर मांझी (45 वर्ष) को सोमवार की सुबह एक जंगली हाथी ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. ग्रामीणों ने गंभीर अवस्था में उसे बीजीएच में भरती कराया है. यहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. बताया जाता है फकीर मांझी सुबह छह बजे बकरियों के लिए पत्ता लाने जंगल के तालाब की ओर गये थे. उसी वक्त पुरनापानी जंगल की ओर आ रहे हाथी ने उसे अपनी सूड़ में लपेट कर पटक दिया. इससे वह दूर गड्ढे में जा गिरा. इसके बाद हाथी जंगल में चला गया. करीब आधे घंटे के बाद ग्रामीणों व परिजनों को घटना की जानकारी हुई. फकीर मांझी को घर लाया गया. वाहन के अभाव में वह 10 बजे तक घर पर ही पड़ा रहा. मामले की जानकारी मिलने पर झाविमो नेता काशीनाथ सिंह व स्थानीय उपमुखिया आनंद हांसदा ने वाहन की व्यवस्था कर फकीर को जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया. यहां से उसे बीजीएच भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर पेटरवार वन क्षेत्र के पदाधिकारी अरुण कुमार भी घायल को देखने अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें