28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सभा ने किया फायरिंग रेंज का विरोध

11 बोक 36 – साड़म में भाकपा कार्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठकसाड़म में किसान सभा की बैठक में कई निर्णयकिसान सभा 21 को करेगी रांची में पीएम का पुतला दहन संवाददाता, गोमियागोमिया के साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक गेंदो केवट की अध्यक्षता में हुई. […]

11 बोक 36 – साड़म में भाकपा कार्यालय में अखिल भारतीय किसान सभा की बैठकसाड़म में किसान सभा की बैठक में कई निर्णयकिसान सभा 21 को करेगी रांची में पीएम का पुतला दहन संवाददाता, गोमियागोमिया के साड़म स्थित भाकपा कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक गेंदो केवट की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लुगू पहाड़ में प्रस्तावित फायरिंग रेंज का कड़ा विरोध किया गया. बैठक में भू-अधिग्रहण कानून में संशोधन अध्यादेश के खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. 21 जनवरी को रांची के अलबर्ट एक्का चौक पर भू-अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ तथा फायरिंग रेंज के कारण पड़ने वाले सामाजिक प्रभाव की क्षतिपूर्ति देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. मौके पर भाकपा राज्य कारिणी सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा : लुगू पहाड़ में रक्षा मंत्रालय द्वारा फायरिंग रेंज निर्माण का सामाजिक प्रभाव इलाके में पड़ेगा. आर्थिक व सामाजिक गतिविधियां प्रभावित होगी. उन्होंने कहा कि हजारों परिवार का लुगू पहाड़ से गुजर बसर होता है. ग्रामीणों की जरूरतें पूरी होती हैं. फायरिंग रेंज बनने से प्रभाव पड़ेगा. श्री महमूद ने कहा : सामाजिक प्रभाव का आकलन कर बिना क्षतिपूर्ति की व्यवस्था किये फायरिंग रेंज का विरोध होगा. प्रखंड प्रभारी देवानंद प्रजापति ने रिपोर्ट पेश की. बैठक को भाकपा अंचल सचिव सोमर मांझी, अनवर रफी, सुरेश प्रजापति, बीराम हांसदा ने भी संबोधित किया. मौके पर नेजाम अंसारी, सुनील मुंडा, जीतू सिंह, जयनंदन प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें