11 बोक11 बोक बर्हिगंम नाट्य उत्सव -2015. बालूर घाट(पश्चिम बंगाल) की सांसद अर्पिता घोष ने किया अभिनय प्रतिनिधि, बोकारोराजनीति में अच्छे लोगों को हटा दिया जाता है, क्योंकि राजनेता जानते है कि अच्छे लोगों के कारण उनकी रोजी-रोटी पर असर हो सकता है. कुछ ऐसी ही सीख मिल रही थी खारीर तीर नामक नाटक से. नाटक का निर्देशन व नाटक में अभिनय बालूर घाट (पश्चिम बंगाल) की सांसद अर्पिता घोष ने किया. मौका था रविवार का सेक्टर -2 डी में बोकारो नाट्य चर्चा की ओर से आयोजित व पश्चिमबंग नाट्य अकादमी की ओर से प्रायोजित बर्हिगंम नाट्य उत्सव का. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्रा ने किया.समाज के चेहरे को दिखाता है रंगमंच : अनुतोष मैत्रा ने कहा : रंगमंच समाज के चेहरे को दिखाता है. इसके जरिये न सिर्फ आज की बुराई सामने आती है, बल्कि उन बुराइयों से लड़ने का तरीक ा भी रंगमंच बताता है. रंगमंच धीरे-धीरे अपनी पहचान खो रहा है, कुछ कलाकारों की वजह से ही इसका अस्तित्व बचा हुआ है. विशिष्ट अतिथि बोकारो महिला समिति की अध्यक्षा मंजुला मैत्रा थीं. श्रीमती मैत्रा ने कहा : फिल्म जगत के नामी-गिरामी कलाकार रंगमंच से ही आये हैं. रंगमंच से कलाकारी की बारीकियों को सीखा जा सकता है. दर्जनों दर्शकों ने नाटक का आनंद उठाया. ये थे साथी कलाकार : आलोक विश्वास, अभिजित मिश्रो, कमल ब्रह्मो व सत्यप्रिय सरकार ने भी नाटक से अपने कला का प्रदर्शन किया. नाटक राजनीतिक थ्रीलर ड्रामा पर आधारित था. 18 जनवरी को धरूबतारा, 25 जनवरी को पाराबास व 26 जनवरी को जड़ी डंग नामक नाटक का मंचन होगा.
BREAKING NEWS
राजनीति में अच्छे लोगों को हटा दिया जाता है…
11 बोक11 बोक बर्हिगंम नाट्य उत्सव -2015. बालूर घाट(पश्चिम बंगाल) की सांसद अर्पिता घोष ने किया अभिनय प्रतिनिधि, बोकारोराजनीति में अच्छे लोगों को हटा दिया जाता है, क्योंकि राजनेता जानते है कि अच्छे लोगों के कारण उनकी रोजी-रोटी पर असर हो सकता है. कुछ ऐसी ही सीख मिल रही थी खारीर तीर नामक नाटक से. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement