झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग बेरमो फोटो जेपीजी 10-8 धरना पर बैठे भाजपा व झाविमो के लोग.नावाडीह. आहरडीह के उपमुखिया फजले हक पर पंचायत सचिव चतुर्भुज राय द्वारा दर्ज कराये मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने नावाडीह में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. जुनोडीह से जुलूस, ब्लॉक मोड़, नावाडीह थाना होकर बाजार पहुंचा. ग्रामीण झूठा मुकदमा वापस लेने एवं वार्ड का सही से पुनर्गठन करने की मांग कर रहे थे. प्रखंड मुख्यालय में धरना भी दिया. भाजपा नेता दशरथ महतो ने कहा कि पंचायत सचिव द्वारा दर्ज झूठा मुकदमा वापस लिया जाये अन्यथा पार्टी मुख्यमंत्री से मिल कर कार्रवाई की मांग करेगी. झाविमो के रकीब आलम ने कहा कि निर्दोष जनप्रतिनिधि पर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मियों को खदेड़ने का काम किया जायेगा. सुदेश महतो ने कहा कि 15 दिनों में मुकदमे को वापस नहीं लिया गया तो पंचायत सचिव को गांव से भगाने का काम होगा. बाद में नावाडीह बीडीओ इंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा गया. धरना में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रणविजय सिंह, प्रदीप वर्मा, साधु महतो, वतन महतो, आकांक्षा गुप्ता, हेमंती देवी, फारुख अंसारी, इसराफील अंसारी, शंकर कांदू, इमरान राय, कलीम राय, सकूर राय, सरीफ आलम, कुलसूम बीवी, सुरमा बीवी, शेयरा बानो आदि शामिल थे. मामले की उच्च स्तरीय जांच हो : लालचंद इधर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने उपमुखिया पर किये गये झूठे मुकदमे की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. स्थानीय विधायक के दबाव में राजनीति साजिश के तहत झूठा केस किया गया है.
BREAKING NEWS
उप मुखिया पर झूठे केस के खिलाफ जुलूस-प्रदर्शन
झूठे मुकदमे को वापस लेने की मांग बेरमो फोटो जेपीजी 10-8 धरना पर बैठे भाजपा व झाविमो के लोग.नावाडीह. आहरडीह के उपमुखिया फजले हक पर पंचायत सचिव चतुर्भुज राय द्वारा दर्ज कराये मुकदमे को वापस लेने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने नावाडीह में जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. जुनोडीह से जुलूस, ब्लॉक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement