24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन डस्टबीन की मदद से सिटी होगा पॉल्यूशन लेस

डीएवी-4 के विद्याथियों ने बनाया पॉल्यूशन लेस सिटी प्रोजेक्ट बोकारो : शहर में तीन तरह का डस्टबीन होगा. पहले में फिर से प्रयोग में लाये जा सकने वाले मैटेरियल को जमा किया जायेगा. दूसरे में वैसी वस्तु का निबटारा होगा, जिसे खाद बना कर खेती में इस्तेमाल किया जा सके गा. लास्ट डस्टबीन में प्लास्टिक […]

डीएवी-4 के विद्याथियों ने बनाया पॉल्यूशन लेस सिटी प्रोजेक्ट
बोकारो : शहर में तीन तरह का डस्टबीन होगा. पहले में फिर से प्रयोग में लाये जा सकने वाले मैटेरियल को जमा किया जायेगा.
दूसरे में वैसी वस्तु का निबटारा होगा, जिसे खाद बना कर खेती में इस्तेमाल किया जा सके गा. लास्ट डस्टबीन में प्लास्टिक व इससे निर्मित वस्तु को रखी जायेगी. इसे पिघला कर सड़क व रेल के स्लैब बनाये जायेंगे. वातावरण में मौजूद कार्बन मोनो ऑक्साइड को कैटालाइज्ड कर कार्बन डाइ ऑक्साइड बनाया जायेगा, इससे वायु प्रदूषण कम होगा. प्लैटिनम का प्रयोग कर नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड को नाइट्रोजन व ऑक्सीजन में बदला जायेगा. इससे पेड़-पौधे व इनसान का फायदा होगा.
शहर में मौजूद वाटर टैंक में लगी पाइप में डायनेमो लगा कर बिजली पैदा होगी. इस तरह तैयार होगा पॉल्यूशन लैस सिटी. इसे तैयार किया है डीएवी-4 के क्लास 08 के विद्यार्थियों ने. इस प्रोजेक्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 40 में स्थान बनाया है. भारत सहित साउदर्न- इस्र्टन एशिया के देशों के एक हजार से ज्यादा प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में शामिल हुए . अंतिम रूप से टॉप 40 प्रोजेक्ट का चयन आगे की प्रतियोगिता के लिए किया गया. इस प्रोजेक्ट को सूरज सिंह, हर्षित कुमार, शुभम शौर्य व उज्ज्वल कुमार ने बनाया है.
नरेंद्र मोदी के भाषण से मिली प्रेरणा : शिक्षक दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री के भाषण जीरो इफेक्ट एंड नो डिफेक्ट को छात्रों ने इस प्रोजेक्ट के प्रेरणा स्नेत बताते हैं. दो अक्तूबर से देश में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को प्रोजेक्ट का जनक बताते हैं. शहर को साफ बनाये रखने के लिए छात्रों ने पहले लोगों को समझाया, पर कोई पहल नहीं होने पर छात्रों ने पॉल्यूशन लेस सिटी प्रोजेक्ट बनाने की ठानी. स्कू ल शिक्षक एसएस सिंह के दिशा-निर्देश पर छात्रों ने यह प्रोजेक्ट पूरा किया. प्रोजेक्ट को बनाने में लगभग 2500 रुपये का खर्च आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें