कई बिंदुओं पर हुई जांच प्रतिवेदन से यह स्पष्ट हो गया कि इस मामले में बाउरी की मौत के बाद आश्रित को अनुकंपा के आधार पर बीएसएल में नौकरी नहीं दी जा सकती है. यह जानकारी बीएसएल के कार्यकारी संचार प्रमुख मणिकांत धान ने गुरुवार को दी. बताया : संबंधित लोगों को सूचना दे दी गयी है.
Advertisement
किशुन बाउरी के आश्रित को नहीं मिलेगी बीएसएल में नौकरी
बोकारो: बीएसएल के जल प्रबंधन विभाग के भूतपूर्व कर्मी किशुन बाउरी के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर बीएसएल में नौकरी नहीं मिलेगी. किशुन के परिजनों की मांग पर बीएसएल द्वारा गठित जांच समिति ने निर्धारित समय में जांच प्रतिवेदन जमा कर दिया है. कई बिंदुओं पर हुई जांच प्रतिवेदन से यह स्पष्ट हो गया […]
बोकारो: बीएसएल के जल प्रबंधन विभाग के भूतपूर्व कर्मी किशुन बाउरी के आश्रित को अनुकंपा के आधार पर बीएसएल में नौकरी नहीं मिलेगी. किशुन के परिजनों की मांग पर बीएसएल द्वारा गठित जांच समिति ने निर्धारित समय में जांच प्रतिवेदन जमा कर दिया है.
क्या था मामला
किशुन बाउरी के परिजनों के अनुसार, गत शनिवार की शाम ड्यूटी से लौटते समय किशुन का ब्रेन हेमरेज कर गया था. इसके बाद मुस्कान हॉस्पिटल-चास में उन्हें भरती कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देख उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया. बीजीएच में इलाज के दौरान किशुन बाउरी की मौत हो गयी थी. सोमवार को विधायक बिरंची नारायण ने भी परिजनों के साथ मिल कर बीजीएच में नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया था. एसडीएम श्याम नारायण राम व बीएसएल इडी शीतांशु प्रसाद द्वारा जांच कमेटी के गठन के बाद मामला शांत हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement