श्री सिंह ने सिविल सजर्न से कहा : रिक्त पदों की सूची तैयार करें. सभी पदों पर जल्द ही चयन प्रकिया शुरू की जायेगी. यह भी निर्देश दिया कि एएनएम, बीडीएम, स्टॉफ नर्स सहित अन्य पदों पर पूर्व में भी बहाली गयी थी. इसमें जिन्होंने आवेदन पत्र भेजा था. उनका चयन हुआ और वे किसी कारणवश योगदान नहीं दे सके. उन्हें शामिल किया जाये. प्राथमिकता देते हुए उन सभी आवेदकों को सूचित किया जाये. इसके बाद जो भी पद रिक्त बचेगा. उनकी बहाली शीघ्र की जायेगी. ताकि पारा कर्मियों की कमी को पूरा किया जा सके. आम लोग बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकें.
Advertisement
स्वास्थ्य विभाग में बहाली का रास्ता साफ
बोकारो: बेहतर स्वास्थ्य विभाग काम करे. आम जनता को सही व समय पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले. इसके लिए रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली शुरू कर दी जायेगी. इसे लेकर गुरुवार को डीसी कार्यालय में चयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी उमाशंकर सिंह ने की. श्री सिंह ने सिविल सजर्न से कहा […]
बोकारो: बेहतर स्वास्थ्य विभाग काम करे. आम जनता को सही व समय पर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले. इसके लिए रिक्त पदों पर जल्द ही बहाली शुरू कर दी जायेगी. इसे लेकर गुरुवार को डीसी कार्यालय में चयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी उमाशंकर सिंह ने की.
यक्ष्मा विभाग : बहाली के लिए 12 को साक्षात्कार
डीसी श्री सिंह ने यक्ष्मा विभाग में नियुक्ति की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने की बात भी डीटीओ से कही गयी. गौरतलब है कि यक्ष्मा विभाग में बहाली निकाली गयी थी. आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी कर ली गयी है. आचार संहिता लग जाने के कारण इन पदों पर अंतिम मुहर नहीं लग पायी थी. यक्ष्मा विभाग में बहाल होने वाले आवेदकों का साक्षात्कार 12 जनवरी को लिया जायेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह, सीएस डॉ एसबीपी सिंह, डीटीओ डॉ एके सिंह, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीएमओ एके पोद्दार, डीपीएम रवि शंकर आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement