प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों का धरना कल बेरमो फोटो जेपीजी 8-4 विरोध जताते ग्रामीणप्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह प्रखंड अंतर्गत आहारडीह गांव में पंचायत सचिव चतुर्भुज राय द्वारा नावाडीह थाने में उप मुखिया फजले हक के खिलाफ मारपीट करने, रुपया छीनने व सरकारी पंजी फाड़ने का मुकदमा दर्ज कराया गया हैै. इधर, ग्रामीणों ने मुकदमे को झूठा बताते हुए इसका विरोध किया है. इस मामले को लेकर गांव में गुरुवार को ग्रामीणों की बैठक सुरेश महतो की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उप मुखिया पर झूठा मुकदमा वापस लेने तथा नये परिसीमन के तहत वार्डों के पुनर्गठन की मांग को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय मंे एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. सुरेश महतो ने कहा कि पंचायत सचिव चतुर्भुज द्वारा उप मुखिया पर लगाया गया मारपीट, रुपया छीनने व सरकारी पंजी फाड़ने का आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि उपमुखिया फजले राय ग्रामीणों के साथ पंचायत सचिव चतुर्भुज राय के घर परिसीमन में सुधार के लिए गये थे. इस दौरान पंचायत सचिव ने पांच हजार रुपये की मांग की. ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत नावाडीह बीडीओ इंद्र कुमार से की तो पंचायत सचिव ने उपमुखिया पर झूठा मुकदमा करा दिया. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. रकीब आलम ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की. ग्रामीणों के राय-विचार से वार्डों का पुनर्गठन करने की मांग की. बैठक में उप मुखिया फजले हक, इमरान आलम, रमजान आलम, शकूर आलम, अंतु महतो, जेठू महतो, शंकर महतो, मजीद राय, तसलीम राय, कोलेश्वर महतो, रामप्रसाद महतो, कुलसुम बीवी, बसंती देवी, शांति देवी, कालीचरण देवी, तारो देवी, कौशल्या देवी, तमशून बीवी, गुलशन बीवी, बानो बीवी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नावाडीह : उप मुखिया पर मुकदमे का विरोध
प्रखंड कार्यालय में ग्रामीणों का धरना कल बेरमो फोटो जेपीजी 8-4 विरोध जताते ग्रामीणप्रतिनिधि, नावाडीहनावाडीह प्रखंड अंतर्गत आहारडीह गांव में पंचायत सचिव चतुर्भुज राय द्वारा नावाडीह थाने में उप मुखिया फजले हक के खिलाफ मारपीट करने, रुपया छीनने व सरकारी पंजी फाड़ने का मुकदमा दर्ज कराया गया हैै. इधर, ग्रामीणों ने मुकदमे को झूठा बताते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement