बोकारो: वरिष्ठ नागरिक संघ सेक्टर 12 व को-ऑपरेटिव कॉलोनी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बीएमपी मैदान में जन्म दिवस समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता श्याम नारायण सिंह व संचालन लक्ष्मी नारायण ने किया.
इसमें आठ सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया. उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ उन्हें फूलों की माला पहनायी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि संघ में 45 सदस्य हैं. सभी सदस्य सुबह पांच बजे से नियमित रूप से भ्रमण करते हैं. एक स्थल पर एकत्रित होकर हर विषय पर चर्चा करते हैं.