30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 में बन जायेगा नया पावर प्लांट!

बोकारो: भतुआ गांव की तसवीर व तकदीर बदलने वाली है. यहां बीपीएससीएल 500 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने का जा रहा है. प्लांट निर्माण को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. मामले पर डीसी बोकारो ने एक कमेटी गठित की है. कमेटी गांव के लोगों के साथ बातचीत कर विरोध का कारण जानेगी […]

बोकारो: भतुआ गांव की तसवीर व तकदीर बदलने वाली है. यहां बीपीएससीएल 500 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने का जा रहा है. प्लांट निर्माण को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. मामले पर डीसी बोकारो ने एक कमेटी गठित की है. कमेटी गांव के लोगों के साथ बातचीत कर विरोध का कारण जानेगी और उसे दूर करेगी. इसमें बीपीएससीएल, प्रशासन व स्थानीय लोग शामिल होंगे.

संभावना जतायी जा रही है कि इस माह के अंत तक यह बैठक हो जायेगी और चहारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. कंपनी का टारगेट है कि अगले तीन वर्ष में पावर प्लांट बन कर तैयार हो जाये.

अपने स्तर से लगी है कंपनी
कंपनी ने जब भतुआ गांव में प्लांट खोलने का प्रस्ताव रखा, तो गांव के कुछ लोगों ने कंपनी से सड़क का निर्माण कराने की बात कही. यह वही सड़क है है, जिसकी डिमांड ग्रामीण 30 वर्ष से कर रहे थे.

कंपनी ने मात्र 25 दिनों के भीतर टेंडर निकाल कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया. मगर, कुछ विवाद के कारण सड़क नहीं बन पायी. हालांकि कंपनी लगातार गांव वालों से संपर्क में है कि सड़क निर्माण का काम दोबारा शुरू हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें