07 बोक 45- प्रदर्शन करते बीके चौधरी व अन्यबोकारो. जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले बुधवार को एचएससीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने एचएससीएल एडीएम के पास प्रदर्शन किया. उन्होंने एचएससीएल प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा. नेतृत्व यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी ने किया. कहा : ठेका मजदूर शोषण से थक गया है, मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में आंदोलन और धारदार होगा. प्रबंधन व ठेकेदारों की मिली भगत से मजदूर आर्थिक व मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान न्यूनतम मजदूरी, एडब्ल्यूए का भुगतान, इएल व बोनस, इएसआइ कार्ड, सुरक्षा उपकरण, पीएफ व पे स्लिप की मांग की गयी. प्रदर्शन में जेएमएम के बोकारो नगर अध्यक्ष मंटू यादव, आरसी पासवान, सुनील कुमार, शंकर कुमार, आरबी चौधरी, एनके सिंह, अमूल्या महतो, रामाकांत राम, आरके मिश्रा, विजय कुमार साह, के चंद्रा, राजाराम प्रसाद, प्रमोद कुमार, डी तिवारी आदि मौजूद थे.
मांग पर पहल नहीं, तो होगा आंदोलन : चौधरी
07 बोक 45- प्रदर्शन करते बीके चौधरी व अन्यबोकारो. जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले बुधवार को एचएससीएल में कार्यरत ठेका मजदूरों ने एचएससीएल एडीएम के पास प्रदर्शन किया. उन्होंने एचएससीएल प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा. नेतृत्व यूनियन के महामंत्री बीके चौधरी ने किया. कहा : ठेका मजदूर शोषण से थक गया है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement