बोकारो : रोटरी क्लब बोकारो स्टील सिटी की ओर से स्थानीय बारी को–ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित महिला जन स्वास्थ्य शिशु कल्याण केंद्र में तीन सिलिंग फैन दिया गया. वहीं संत जेवियर स्कूल बोकारो के रोटरी इंटरेक्ट क्लब ने संत जेवियर्स के विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित अनाज को संस्था में रह रहे बच्चों को दिया.
संस्था के सचिव विनोद सौरव ने रोटरी क्लब के सदस्यों को संस्था द्वारा चलाये जा रहे बाल शिशु गृह, स्वधार गृह व महिला हेल्प लाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. रोटरी क्लब की सदस्य चंद्रिमा रे ने रोटरी द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया.
मौके पर सचिव मदन मनु श्रीवास्तव ने संस्था में रह रहे बच्चों को प्रारंभिक कंप्यूटर शिक्षा रोटरी बोकारो द्वारा प्रदान करने की घोषणा की. रोटी क्लब के सदस्यों व संत जेवियर इंटरेक्ट क्लब ने संस्था के बच्चों के बीच टॉफी, बिस्कुट का वितरण किया.
मौके पर सीनियर सदस्य सुंरेद्र सिंह साहनी, अनिल कुमार, पीए जाकरिया, अनिल त्रिपाठी, ज्योतिष सिन्हा, अशोक जैन, अशोक केडिया, डॉ जॉन ल्यू, उत्तम त्रिपाठी, अमृत महतो, हरपाल सिंह, डॉ राजदीन, जयवंत सेठ, दलजीत छाबड़ा, घनश्याम दास, प्रदीप नारायण, संध्या, कुंजला नारायण, नमिता श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.