24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध की योजना बनाते पांच युवक गिरफ्तार

बोकारो: स्थानीय लोगों की सूचना पर बोकारो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मनमोहन को-ऑपरेटिव स्थित शारदा हॉस्पिटल के पास अर्धनिर्मित भवन में छापेमारी कर पांच युवकों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में सेक्टर 12 सी, आवास संख्या 2171 निवासी […]

बोकारो: स्थानीय लोगों की सूचना पर बोकारो पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मनमोहन को-ऑपरेटिव स्थित शारदा हॉस्पिटल के पास अर्धनिर्मित भवन में छापेमारी कर पांच युवकों को अपराध की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार युवकों में सेक्टर 12 सी, आवास संख्या 2171 निवासी सतीश प्रसाद भारती, माराफारी थाना क्षेत्र के बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी निवासी महेश कुमार पासवान, चास के शिवपुरी कॉलोनी निवासी उज्‍जवल कुमार, सेक्टर 12 के मनमोहन को-ऑपरेटिव, शारदा अस्पताल के बगल में रहने वाले प्रसुन्न तिवारी व बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या नौ निवासी रूपेश कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी कट्टा, .315 बोर की एक गोली, एक छुरा, एक भाला व एक भुजाली बरामद किया है.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मिली सफलता : युवकों की गिरफ्तारी के बाद एसपी जितेंद्र सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात की. कहा : स्थानीय लोगों ने चार जनवरी की रात सेक्टर 12 के दारोगा विपिन कुमार को फोन पर सूचना दी थी कि अपराधी किस्म के कुछ युवक हरवे हथियार के साथ मनमोहन को-ऑपरेटिव के शारदा अस्पताल के पास बने एक अर्धनिर्मित आवास में जमा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं.उक्त युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही दारोगा विपिन कुमार पुलिस बल के साथ उक्त आवास पर पहुंचे. चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस आवास में गयी, तो सभी युवक भागने लगे. भागने वाले सभी युवकों को मौके पर ही दबोच लिया गया.

बीएस सिटी व माराफारी थाना में दर्ज है कई मामले : तलाशी लेने पर सतीश प्रसाद भारती के पास लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. बारी-बारी से सभी युवकों की तलाशी लेकर अन्य घातक समान व हथियार बरामद किया गया. एसपी ने बताया : उक्त गैंग का सरगना सतीश प्रसाद भारती है. सतीश व अन्य युवकों के खिलाफ बीएस सिटी व माराफारी थाना में चार मामले दर्ज हैं. सभी मामले चोरी, चोरी का समान बरामदगी व छिनतई के हैं. स्थानीय लोगों की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने एक बड़ी घटना को टाल दिया. अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले दारोगा विपिन कुमार को सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें