तारमी परियोजना में शुरू हुआ सुरक्षा सप्ताहबेरमो फोटो जेपीजी 5-15 उपस्थित कामगार भंडारीदह. सीसीएल ढोरी एरिया के तारमी परियोजना में खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ हुआ. पीओ पीएल केवट ने सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ झंडोत्तोलन कर किया. वही खान प्रबंधक सुनील प्रसाद ने सुरक्षा नियमों व शर्तों की शपथ दिलायी. कहा : सजग रह कर और सुरक्षा परिधानों व उपकरणों का उपयोग कर दुर्घटना पर सुगमता पूर्वक काबू पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को खान सुरक्षा सप्ताह को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. निरीक्षण दल द्वारा खादानों का निरीक्षण किया गया. मौके पर पीओ पीएल केवट, खान प्रबंधक सुनील प्रसाद, सुरक्षा अधिकारी उमेश कुमार, प्रोजेक्ट अभियंता वीसी मिश्रा, वी पासवान, आरके गुप्ता, आरएल प्रसाद, ब्रजेश कुमार, आरसी प्रसाद, सतीश कुमार, सत्यचरण सिंह, डीके मजूमदार, उज्जवल सिन्हा, एसके चौधरी, गौतम मंडल आदि उपस्थित थे. संचालन बूटल महतो ने किया.कथारा के कई यूनिटों में खान सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ कथारा. सीसीएल कथारा एरिया के कई यूनिटों में खान सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ किया हुआ. जीएम कार्यालय में जीएम एके सिंह, जारंगडीह में प्रभारी पीओ एसएन झा, कथारा में पीओ प्रशांत वाजपेयी ने झंडोत्तोलन कर खान सुरक्षा सप्ताह का प्रारंभ किया. वक्ताओं ने सुरक्षा पर विशेष बल दिया. मौैके पर केएल यादव, कुमार सौरभ, राजकुमार मंडल, देवानंद प्रसाद, अख्तर हुसैन, मो अयूब, परमेश्वर ठाकुर, वासुदेव मंडल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
सजग रहकर दुर्घटना पर काबू पाएं : पीओ
तारमी परियोजना में शुरू हुआ सुरक्षा सप्ताहबेरमो फोटो जेपीजी 5-15 उपस्थित कामगार भंडारीदह. सीसीएल ढोरी एरिया के तारमी परियोजना में खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ हुआ. पीओ पीएल केवट ने सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ झंडोत्तोलन कर किया. वही खान प्रबंधक सुनील प्रसाद ने सुरक्षा नियमों व शर्तों की शपथ दिलायी. कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement