05 बोक 41, 42 – खखंड़ा में सभा को संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतो फोटो 3 खंखड़ा में ग्रामीणो की भीड़संवाददाता, गोमियामहुवाटांड़ थाना क्षेत्र के खखड़ां गांव में सोमवार को गोमिया विधानसभा के नव निर्वाचित झामुमो विधायक योगेंद्र महतो का अभिनंदन एक समारोह के तहत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण सह जमीन सुरक्षा समिति ने किया था. पंसस सदुम देवी व मुखिया तारा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत माला पहना कर किया. इसके बाद समिति की ओर से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक को आठ सूत्री स्मार पत्र सौंपा गया. विधायक श्री महतो ने कहा आप सबों ने गोमिया विधानसभा से भारी मतों से मुझे जिता कर इतिहास रच दिया. अब मैं आपकी उम्मीदों को पूरा करते हुए विकास की नयी इबारत लिखूंगा. कहा : लुगू पहाड़ क्षेत्र हम सबों की अस्मिता से जुड़ा है. इस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा. विधायक ने भी क्षेत्र में मिलिट्री कैंप की स्थापना का विरोध करते हुए कहा कि वे ग्रामीणों के साथ खड़े हैं. प्रखंड के उप प्रमुख गिरधारी महतो ने कहा कि अब समय आ गया है कि ग्रामीण अपना अस्तित्व बचाये रखने के लिए एक सूत्र में बंध कर आंदोलन को तेज करें. उन्होंने कहा कि अगर हमारी विभिन्न मांगें 20 फरवरी तक नहीं मानी गयीं तो धारदार आंदोलन चलाया जायेगा.ये थे उपस्थितसभा में झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इंद्र नाथ महतो, त्रिलोकी महतो, तुलसी महतो, उप मुखिया रति राम मांझी, जाकिर अंसारी, जयलाल महतो, अशोक महतो, भोला महतो, राजेश मुर्मू, मदन महतो, तुलसी महतो, जगरनाथ मांझी, विजय महतो, नागेंद्र महतो समेत अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन सचिन महतो ने किया.
BREAKING NEWS
विकास की नयी इबारत लिखूंगा : योगेंद्र
05 बोक 41, 42 – खखंड़ा में सभा को संबोधित करते विधायक योगेंद्र महतो फोटो 3 खंखड़ा में ग्रामीणो की भीड़संवाददाता, गोमियामहुवाटांड़ थाना क्षेत्र के खखड़ां गांव में सोमवार को गोमिया विधानसभा के नव निर्वाचित झामुमो विधायक योगेंद्र महतो का अभिनंदन एक समारोह के तहत किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण सह जमीन सुरक्षा समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement