19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावकों व बच्चों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ

बोकारो: सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल सुरक्षा को लेकर संजीदा है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सुरक्षा व नियमों का पाठ शुक्रवार को विद्यालय में निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या हेमलता विश्वास ने पढ़ाया. शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में रक्षा सप्ताह कार्यशाला हुई. अध्यक्षता निदेशक कैप्टन श्री यादव व संचालन प्राचार्या श्रीमती […]

बोकारो: सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल सुरक्षा को लेकर संजीदा है. बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी सुरक्षा व नियमों का पाठ शुक्रवार को विद्यालय में निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या हेमलता विश्वास ने पढ़ाया. शुक्रवार को विद्यालय प्रांगण में रक्षा सप्ताह कार्यशाला हुई. अध्यक्षता निदेशक कैप्टन श्री यादव व संचालन प्राचार्या श्रीमती विश्वास ने किया. इसमें कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थी शामिल हुए.

अभिभावकों को हेलमेट पहनने व बेल्ट बांधने को मिली सलाह : कार्यशाला में बच्चों को घर, बाहर, बस, सीढ़ी, खेल के मैदान, पानी, आग, विद्युत यंत्रों से होने वाली परेशानियों की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया.

प्राचार्या ने बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी. अभिभावकों से दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट बांधने का आग्रह किया गया. मौके पर प्राइमरी सेक्शन की उप प्राचार्या सुनीता सिन्हा, शिक्षिका भावना गाले, सुधा श्रीवास्तव, मीनू ओझा, पूजा सिंह, बबीता राय, रीना कुमारी, नूतन कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें