17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलुवारा में उमेश चंद्र की पुण्यतिथि मनी

04 बोक 24 -तलगडि़या. पूर्व सरपंच पंडित उमेश चंद्र तिवारी की 24 वीं पुण्यतिथि रविवार को अलुवारा मंडप में मनायी गयी. पंडित गौरीनाथ तिवारी ने उपासना व वेद पाठ किया. लोगों ने तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समाज सेवी विकास चंद्र तिवारी ने कहा : स्व तिवारी की पहचान ईमानदार […]

04 बोक 24 -तलगडि़या. पूर्व सरपंच पंडित उमेश चंद्र तिवारी की 24 वीं पुण्यतिथि रविवार को अलुवारा मंडप में मनायी गयी. पंडित गौरीनाथ तिवारी ने उपासना व वेद पाठ किया. लोगों ने तिवारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. समाज सेवी विकास चंद्र तिवारी ने कहा : स्व तिवारी की पहचान ईमानदार व कर्मठ व्यक्ति के अलावा जानकार पंडित की थी. इनके नेतृत्व में समाज ने अपनी बेहतर पहचान बनायी. दूसरे इलाकों में भी इनका काफी सम्मान था. कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया. मौके पर प्रबोध चंद्र तिवारी, मनोहर तिवारी, गोपाल तिवारी, विकास चंद्र तिवारी, समीर कुमार तिवारी, आनंद गोप, धरी सिंह, मोतीलाल गोप, शक्तिपद आदि मौजूद थे.चोरों ने उड़ायी हजारों की संपत्ति04 बोक 23 – तलगडि़या. सिलयाजोरी थाना क्षेत्र के सालगाटांड़ के खाड़ी राम महतो के घर का ताला तोड़ कर शनिवार को चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. जानकारी के अनुसार जब घटना घटी तो भुक्तभोगी दूसरे कमरे में सो रहे थे. जब नींद खुली तो घर में चारों को देख शोर मचाना शुरू कर दिया. भुक्तभागी ने बताया कि सभी चोर मुंह ढंके हुए थे और शोर मचाने के बाद जंगल की ओर भाग गये. सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है. चोरों ने 3900 रुपये नकद समेत स्टील का बक्सा तोड़ कर अन्य कीमती सामान चुराया है. भुक्तभोगी ने बताया कि शनिवार की रात 10 बजे जिला परिषद ठेकेदार ने इसी कमरे में 100 बोरा सीमेंट रखा था. संभवत: चोर उसे चुराने के इरादे से ही घर में घुसे थे. हालांकि महतो के शोर मचाने के कारण सीमेंट की बोरियां बच गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें