बोकारो: एक तरफ पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बोकारो के सेक्टरों में लोग गंदगी के बीच जिंदगी जीने को विवश हैं. यहां लोग कूड़ादान में नहीं, बल्कि कूड़ेदान के पास कचरा फेंकते हैं.
ऐसा लगता है मानो पूरा मुहल्ला ही कूड़ादान हो. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो महीने से ना तो कोई सफाई कर्मचारी घर पर कूड़ा लेने आ रहा है ना ही कूड़ेदान को समय पर साफ करने की जिम्मेवारी किसी की है. कई बार कचरे के निपटारे को लेकर लोगों में कहा-सुनी तक हो जाती है.
शनिवार को बोकारो स्थित सेक्टर-2 व सेक्टर-3 में कूड़े की समस्या को लेकर प्रभात खबर ने लोगों की राय जानी. सेक्टरवासी ने एक सुर में कहा : यहां भी सफाई अभियान की जरूरत है.