24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीरा चास में लाखों की चोरी

बोकारो: चीरा चास के प्लॉट संख्या 729 निवासी राम नारायण जायसवाल के बंद आवास से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. श्री जायसवाल 26 जून को पत्नी के साथ दिल्ली गये थे. इस दौरान चोरों ने आवास के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. घर में अलमारी को तोड़ कर सात […]

बोकारो: चीरा चास के प्लॉट संख्या 729 निवासी राम नारायण जायसवाल के बंद आवास से लाखों रुपये की संपत्ति चोरी हो गयी. श्री जायसवाल 26 जून को पत्नी के साथ दिल्ली गये थे. इस दौरान चोरों ने आवास के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. घर में अलमारी को तोड़ कर सात लाख रुपये के जेवरात, कैमरा, घड़ी, कूलर व नगद दो हजार की चोरी हुई. घटना की जानकारी गृहस्वामी को 17 जुलाई को दिल्ली से लौटने पर मिली.

मोबाइल व अन्य समान टपाया
नगर के सेक्टर आठ डी न्यू, आवास संख्या 2280 निवासी मनोरंजन कुमार मनीष के घर में दिन दहाड़े चोरी की घटना हुई. घटना के समय मनीष आवास मे ताला बंद कर बहन को देखने बीजीएच गये हुए थे. इस दौरान चोरों ने खिड़की से हुकिंग कर तीन मोबाइल फोन, चेक बुक व घड़ी चोरी कर ली.

मोबाइल ले भागा उचक्का
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में मोबाइल छिनतई की घटना हुई. प्लॉट संख्या 07 निवासी रोहित कुमार चौहान बुधवार की रात साढ़े नौ बजे लगभग आवास से बाहर निकल कर सड़क पर बात कर रहे थे. अचानक पीछे से काले रंग पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन कर भाग गये. इसके बाद रोहित ने अपने भाई के मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल लगाया. छिनतई करने वाले युवक ने मोबाइल फोन देने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की. दुबारा फोन करने पर मोबाइल देने से इनकार कर दिया.

बंद आवास में चोरी
नगर के सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1408 निवासी मदन मोहन सिंह के आवास मे चोरी की घटना हुई. श्री सिंह अपने आवास में ताला बंद कर गत दो जून से गांव गये हुए थे. इस दौरान चोरों ने घर का इंटर लॉक तोड़ दी. घर में प्रवेश कर चार तोला का गहना, 25 हजार नगद, बरतन, इनवरटर, बैटरी, दो गैस सिलिंडर, दो डीवीडी प्लेयर, सूट पीस, साड़ी, एटीएम कार्ड सहित लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य का संपत्ति चोरी कर ली.

दो विद्यालयों में चोरी
चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय महाल व नव प्राथमिकी विद्यालय मनिपगार में चोरी की घटना हुई. चोरों ने महाल उच्च विद्यालय से एक पंखा व नव प्राथमिकी विद्यालय मनिपगार से दो तड़ित चालक का विद्युत निरोधक यंत्र चोरी कर लिया. घटना की सूचना स्थानीय अमलाबाद ओपी को दे दी गयी है.

चोरी हुई चार बैटरी बरामद
एक जुलाई की रात को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 134 के सामने खड़ी दो हाइवा ट्रक से चार बैटरी चोरी हो गयी थी. बीएस सिटी पुलिस ने उक्त घटना का उद्भेदन कर दिया है. घटना में शामिल गुमला कॉलोनी निवासी राजेश साव व पिंड्राजोरा के ग्राम चितामी निवासी दीनानाथ सोनार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चोरी गयी चारों बैटरी राजेश साव के निशानदेही पर गुमला कॉलोनी से बरामद कर ली है. बीएस सिटी थाना के सहायक अवर निरीक्षक भगवान पांडेय ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. घटना की प्राथमिकी हाइवा मालिक को-ऑपरेटिव कॉलोनी, प्लॉट संख्या 134 निवासी अमर राय ने स्थानीय थाना मे दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें