बेरमो फोटो जेपीजी 3-15 बेरमो रेलवे गेट के निकट जर्जर सड़कगांधीनगर. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. सड़कों पर पानी भरने व कीचड़ जमा होने के कारण फिसलन बढ़ गयी है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ गयी है. इन दो दिनों में कई दोपहिया वाहन सवार गिर कर घायल हुए हैं. बेरमो रेलवे गेट से जरीडीह ट्रेकर स्टैंड तक बनायी जा रही सड़क को अधूरा छोड़ देने के कारण इसकी स्थिति भी दयनीय हो गयी है. मालूम हो कि धूप रहने पर सड़कों पर उड़ते धूलकण से लोग परेशान होते हैं, वहीं बारिश होने पर फिसलन सताती है. इसी तरह फुसरो बैंक मोड, जारंगडीह मुख्य बाजार, कुरपनिया बाजार सहित कई जगहों की सड़कें काफी जर्जर हो गई है. इसके अलावा पेटरवार प्रखंड अंतर्गत खेतको में बारिश के बाद मुख्य सड़क जानलेवा हो चुकी है. पैदल चलना तो दूर, चार पहिये वाहनों को भी इन रास्तों से गुजरने में काफी फजीहत हो रही है. शनिवार को पारटांड़ व इसलाम टोला के ग्रामीणों ने मौके पर खेतको पंचायत की मुखिया अनवरी खातून को बुला कर स्थिति से अवगत कराया. मुखिया ने कहा कि इस गांव में नाली निर्माण के लिए जगह ही नहीं छोड़ने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
BREAKING NEWS
बारिश के कारण बदहाल हुई सड़कें
बेरमो फोटो जेपीजी 3-15 बेरमो रेलवे गेट के निकट जर्जर सड़कगांधीनगर. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण सड़कों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. सड़कों पर पानी भरने व कीचड़ जमा होने के कारण फिसलन बढ़ गयी है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ गयी है. इन दो दिनों में कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement