03 बोक 22 – प्रवचन देते किंशुक रंजन सरकार03 बोक 23 – कीर्तन में झुमते श्रद्धालू03 बोक 24 – प्रभात संगीत को हिंदी, अंगरेजी व बंगला में अनुवाद करते आनंदमार्गी- आनंद नगर में तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन संपन्न- विभिन्न राज्य के 10,000 श्रद्धालु हुए शामिलप्रतिनिधि, बोकारोहर स्थिति में धैर्य बनाये रखना सफल मनुष्य की पहचान है. विषम स्थिति में दिमागी संतुलन को बनाये रखने वाला ही धार्मिक मनुष्य बन पाता है. जीवन के उत्थान व पतन के बीच चलते हुए परम सत्ता परमेश्वर की जरूरत है, जो मनुष्य को सत्य के पथ पर चलने की राह दिखाते है. यह बात आचार्य किंशुक रंजन सरकार ने शनिवार को आनंद नगर में कही. वह आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय धर्म महा सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रहे थे. धार्मिक मनुष्य के 10 लक्षण : श्री सरकार ने कहा : श्रीश्री आनंदमूर्ति के अनुसार धार्मिक मनुष्य में 10 प्रकार के लक्षण होने चाहिए. श्री सरकार ने कहा : क्षमा करना, धैर्यवान बनना, आत्मशासन रखना, स्वच्छ सोच रखना, चोरी नहीं करना, एकाग्र होना, इंद्रियों पर काबू रखना, विद्या ग्रहण करना, दूसरों की भलाई करना व किसी भी हाल में क्र ोध नहीं करना ये धार्मिक मनुष्य के लक्षण होने चाहिए. इससे पहले प्रभात संगीत व सामूहिक साधना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.10,000 श्रद्धालु हुए शामिल : कार्यक्रम में झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्य के 10,000 श्रद्धालु शामिल हुए. श्रीश्री आनंदमूर्ति के प्रभात संगीत के अर्थ सभी को पूरी तरह समक्ष आये इसलिए अर्थ को बांग्ला, हिंदी व अंगरेजी में अनुवाद कर सुनाया गया. सभी श्रद्धालुओं झूमते-गाते कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे.
BREAKING NEWS
धैर्य रखना ही मनुष्य की पहचान : आचार्य सरकार
03 बोक 22 – प्रवचन देते किंशुक रंजन सरकार03 बोक 23 – कीर्तन में झुमते श्रद्धालू03 बोक 24 – प्रभात संगीत को हिंदी, अंगरेजी व बंगला में अनुवाद करते आनंदमार्गी- आनंद नगर में तीन दिवसीय धर्म महासम्मेलन संपन्न- विभिन्न राज्य के 10,000 श्रद्धालु हुए शामिलप्रतिनिधि, बोकारोहर स्थिति में धैर्य बनाये रखना सफल मनुष्य की पहचान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement