02 बोक 26 : न्यायिक अधिकारी का दुर्घटनाग्रस्त वाहनजैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर बहादुरपुर के समीप शुक्रवार सुबह की दो वाहनों की टक्कर में दो न्यायिक अधिकारी समेत कई अन्य लोग जख्मी हो गये. घायलों में बोकारो के एडीजे प्रथम विपिन बिहारी व न्यायिक दंडाधिकारी आरए कुजूर शामिल हैं. दोनों को तत्काल बीजीएच रेफर कर दिया गया. वहीं स्कॉर्पियो वाहन पर सवार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. बताया जाता है कि जैनामोड़ से रांची की ओर जा रहा एक स्कॉर्पियो वाहन (जेएच01एस/5800) विपरीत दिशा से आ रही फोर्ड कंपनी की सरकारी फिगो कार (जेएच07सी/9007) से टकरा गयी. इससे स्कॉर्पियो पर सवार लोग बाल-बाल बचे, वही फिगो कार में सवार बोकारो के एडीजे प्रथम व न्यायिक दंडाधिकारी सवार थे़ दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ पुलिस ने उन्हें बीजीएच में भरती करा दिया. स्कॉर्पियो में तुपकाडीह निवासी अर्जुन महतो, उनकी पत्नी, बहू व उसके घर के बच्चे सवार थे. सवार सभी लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. स्कॉर्पियो के मालिक सादीक उर्फ अल्टू मियां के पुत्र आलम ने बताया : कुहासे के कारण ही यह हादसा हुआ. हादसे के बाद वाहन को छोड़ चालक फरार हो गया है़ स्कॉर्पियो पर मरीज सवार थे. उन्हें रिम्स ले जाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है.
दो वाहनों की टक्कर, एडीजे समेत दो न्यायिक अधिकारी जख्मी
02 बोक 26 : न्यायिक अधिकारी का दुर्घटनाग्रस्त वाहनजैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय उच्च पथ 320 पर बहादुरपुर के समीप शुक्रवार सुबह की दो वाहनों की टक्कर में दो न्यायिक अधिकारी समेत कई अन्य लोग जख्मी हो गये. घायलों में बोकारो के एडीजे प्रथम विपिन बिहारी व न्यायिक दंडाधिकारी आरए कुजूर शामिल हैं. दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement