02 बोक 12 – कार में मृत होमगार्ड हेमलाल महतो का शव. मामले की जांच में जुटी पुलिस संवाददाता, गोमियागोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिदरी पंचायत के माघा गांव निवासी हेमलाल महतो उर्फ टुनटुन (45) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह कोनार डैम में होमगार्ड का काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार घर में टीवी देखने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर गया. उसे तत्काल आर्डियर अस्पताल गोमिया लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार हेमलाल कोनार डैम ड्यूटी गया था. कुछ साथियों ने पिकनिक की बात कह उसे पार्टी में शामिल किया. पिकनिक में खाना खाने के बाद उसने ठीक नहीं लगने की बात कह कर शाम चार बजे अपने घर चले गये. घर में टीवी देखते-देखते वह पलंग में लुढ़क गया. परिजन उसे ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना गोमिया पुलिस को दी गयी. गोमिया थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार राम ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया. परिजनों ने थानेदार से हेमलाल की मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए घटना की जांच-पड़ताल करने की मांग की. गोमिया थाना में इस बाबत एक यूडी केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी श्री राम ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
माघा में होमगार्ड की संदेहास्पद स्थिति में मौत
02 बोक 12 – कार में मृत होमगार्ड हेमलाल महतो का शव. मामले की जांच में जुटी पुलिस संवाददाता, गोमियागोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चिदरी पंचायत के माघा गांव निवासी हेमलाल महतो उर्फ टुनटुन (45) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. वह कोनार डैम में होमगार्ड का काम कर रहा था. जानकारी के अनुसार घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement