बोकारो: पर्यावरण के लिए प्लास्टिक कचरा आज एक गंभीर संकट बन चुका है. इसकी गंभीरता को देखते हुए सरदार पटेल पब्लिक स्कूल ने प्लास्टिक के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. स्कूल की कमलापुर-जैनामोड़ शाखा के बच्चों ने सोमवार को जैनामोड़ व सेक्टर-9 के बच्चों ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली.
रैली में शामिल बच्चों ने लोगों से प्लास्टिक की थैली उपयोग नहीं करने का आग्रह किया. सभी बच्चों के हाथ में प्लास्टिक विरोधी तख्ती थी. विद्यालय प्रबंधक सुरेश कुमार नेबुधवार को बताया : प्रत्येक परिवार हर साल करीब तीन से चार किलो प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करता है. बाद में यही प्लास्टिक के थैले कूड़े के रूप में पर्यावरण के लिए मुसीबत बनते है.
पिछले साल देश में करीब 15 लाख टन कचरा सिर्फप्लास्टिक का ही था. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में हर साल 30-40 लाख टन प्लास्टिक का उत्पादन किया जाता है. यह पर्यावरण के लिए उचित नहीं है. इसलिए अभियान से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.