27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह से बंद बोकारो थर्मल पावर प्लांट

डीवीसी को करोड़ों का नुकसानगोविंदपुर. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी का बी पावर प्लांट एक माह से बंद है. इससे अब तक डीवीसी को करोड़ों का नुकसान हो चुका है. डीवीसी के वर्तमान अध्यक्ष एडब्ल्यूके लैंगस्टे ने स्थानीय पावर प्लांट को 2015 से बंद करने संबंधी जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. विगत वर्ष 2014 फरवरी को […]

डीवीसी को करोड़ों का नुकसानगोविंदपुर. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी का बी पावर प्लांट एक माह से बंद है. इससे अब तक डीवीसी को करोड़ों का नुकसान हो चुका है. डीवीसी के वर्तमान अध्यक्ष एडब्ल्यूके लैंगस्टे ने स्थानीय पावर प्लांट को 2015 से बंद करने संबंधी जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. विगत वर्ष 2014 फरवरी को बोकारो थर्मल प्लांट के मुद्दे पर दिल्ली में बैठक हुई थी. बैठक मे डीवीसी के तत्कालीन कार्यवाहक अध्यक्ष अरूप राय चौधरी, निदेशक तकनीकी अमिताभ मल्लिक, झारखंड के ऊर्जा सदस्य बीके त्रिपाठी तथा पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल थे. बैठक में डीवीसी के बोकारो थर्मल बी प्लांट का वित्तीय घाटे को देखते हुए इसे बंद करने के प्रस्ताव बोर्ड ने अनुमोदित कर दिया था. बी प्लांट का आरएंडएम भी कराया जायेगा. इसके बाद ही निर्णय लिया जायेगा कि बोकारो थर्मल बी पावर प्लांट को चलाया जाये या बंद कर दिया जाये. फिलहाल प्लांट के बंद रहने से प्रबंधन को करोड़ों का नुकसान हो चुका है. प्लांट को चालू करवाने में सांसद-विधायक पहल करे : खलको गोविंदपुर. भगवान बिरसा मुंडा विकास मंच के सचिव क्लाइमेंट खलको ने बोकारो थर्मल पावर प्लांट को चालू कराने को लेकर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय तथा बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल से पहल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य एवं केंद्र में भाजपा की सरकार है बावजूद बोकारो थर्मल पावर प्लांट बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें