बोकारो: थोड़ी सी सावधानी से कई रोगों से बचा जा सकता है. भाग-दौड़ की जिंदगी में आज किसी के पास समय नहीं है, जिसके कारण छोटे रोग भी नासूर बन जाते हैं. यह बात सिटी डीसपी सहदेव साव ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद नि:शुल्क चिकित्सालय की ओर से नि:शुल्क जांच शिविर में कही. कहा : रोग बेवजह पैदा नहीं होते, बल्कि गलत दिनचर्या के कारण उपजते हैं.
चिकित्सालय के रामवचन सिंह ने कहा : स्वस्थ रहना हर किसी का अधिकार है और चिकित्सालय इसी दिशा में काम कर रहा है. कैंप में 300 से ज्यादा लोगों ने जांच कराया.
189 लोग निकले असंतुलित : शिविर में मधुमेह, पेट संबंधित बीमारी, बीपी, सर्दी-खांसी व सामान्य बुखार की जांच की गयी. जांच में 54 लोगों को उच्च रक्तचाप, 50-50 लोगों को पेट संबंधी रोग व सामान्य बुखार व 35 लोगों को मधुमेह के मामले में असामान्य पाया गया. सभी को प्रारंभिक दवा व बचाव के लिए कई तरह की हिदायत दी गयी. डॉ बीके विक्रम, डॉ बीबी कश्यप, डॉ नवीन प्रकाश, डॉ एके निराला, डॉ पंकज कुमार ने मरीजों की जांच की. मौके पर सुदर्शन प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, राम पुकार सिंह, जय प्रकाश कु मार, एलपी सिंह, सुरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.