बोकारो: चास व बोकारो में इन दिनों काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उत्पात मचा रखा है. सोमवार को भी इन बदमाशों ने चास व बोकारो में दिन दहाड़े डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर ली.
घटनाओं में शामिल युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बतायी गयी है. ये युवक प्रत्येक दिन शहर के किसी ना किसी क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है.
कभी महिलाओं से चेन छिनतई तो कभी बैंक से मोटी रकम निकाल कर जा रहे लोगों से रुपये की छिनतई. एक के बाद एक लगातार कई घटनाओं को अंजाम देने वाले उक्त बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छापामारी कर रही है.