बोकारो: भोजुडीह ओपी क्षेत्र के गोप पाड़ा गांव की पूर्णिमा देवी (19 वर्ष) की मौत सर्प दंश से नहीं हुई थी. ससुराल वालों ने गला दबा कर उसकी हत्या की थी. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गला दबाने के कारण सांस क्रिया बंद होने से पूर्णिमा की मौत हुई है. गला दबाने के कारण सांस नली व अन्य संवेदनशील अंग भी टूट गये है.
भोजुडीह ओपी के जमादार शमशेर अली के बयान पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मृतका के पति अजय गोप (20 वर्ष), ससुर सुधीर गोप (40 वर्ष) व सास चाइना देवी (38 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया.
18-19 जून की रात हुई थी घटना : यह घटना 18-19 जून के रात की है. पूर्णिमा की मौत के बाद उसके पति व ससुराल वालों ने पुलिस को बताया कि पूर्णिमा की मौत रात के समय सोये अवस्था में विषैले सांप के काटने से हुई है. भोजुडीह पुलिस ने इसके आधार पर यूडी केस 04/13 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.