27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज हित में हो जीवन का पल-पल

बोकारो: मानव जीवन क्षण भंगुर है. इसी क्षणिकता में समय का सदुपयोग कर हमें आगे बढ़ना है. यह बातें चिन्मय मिशन की ब्रrाचारिणी सुचेता चैतन्य ने कही. वह सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में विद्या विकास समिति झारखंड-धनबाद विभाग के तत्वावधान में रविवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद व्याख्यान माला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही […]

बोकारो: मानव जीवन क्षण भंगुर है. इसी क्षणिकता में समय का सदुपयोग कर हमें आगे बढ़ना है. यह बातें चिन्मय मिशन की ब्रrाचारिणी सुचेता चैतन्य ने कही. वह सरस्वती विद्या मंदिर 3 सी में विद्या विकास समिति झारखंड-धनबाद विभाग के तत्वावधान में रविवार को आयोजित स्वामी विवेकानंद व्याख्यान माला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं. कहा कि स्वामी विवेकानंद का भौतिक जीवन बहुत कम था, लेकिन उसका सदुपयोग कर पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्नेत बनें. स्वामी विवेकानंद द्वारा किये गये कार्यो की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है. उन्होंने स्वधर्म व अध्यात्म को अपने जीवन का आधार बना कर जीयो और जीने दो का मंत्र विश्व को दिया.

बतौर विशिष्ट अतिथि स्वामी विवेकानंद सार्ध शती समारोह झारखंड प्रांत के संयोजक हिमांशु कुमार वर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की ध्येय ‘भारत जागो विश्व जगाओ’ की पूर्ति के लिए विवेकानंद सार्ध शती समारोह सतत प्रयत्नशील है.

मुख्य वक्ता रामभरोसे गिरि ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन का साक्षात्कार कराते हुए कहा कि स्वामी जी उपनिषद में ‘उठो, जागो और तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये’ वर्णित है. यह सफलता का मूलमंत्र है. विवेकानंद सार्ध शती समारोह बोकारो महानगर के संयोजक वीरेंद्र ओझा ने समारोह समिति के कार्यो की जानकारी दी. अध्यक्षीय भाषण में परमेश्वर लाल वर्णवाल ने कहा कि विवेकानंद के विचारों को केवल कहने से नहीं, बल्कि अपने जीवन में उतारने से ही समाज व राष्ट्र का भला हो सकता है. प्रदीप कुमार भट्टाचार्य, विकास कुमार तिवारी, अभिजित कुमार, कृष्ण राव व रासमणि टुडू, आचार्य संजय कुमार, अशोक कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में धनबाद विभाग के सभी सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के प्राचार्य, आचार्य व बोकारो के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य शिव कुमार सिंह ने कराया. मंच संचालन आचार्य देव नारायण चौहान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें