23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर 12 : बंद पड़े आवास में चोरी

बोकारो. सेक्टर 12 डी, आवास संख्या 1205 निवासी अब्दुल बारी अंसारी के आवास में बुधवार की रात चोरी हो गयी. घटना के समय भुक्तभोगी इलाज के लिए वेल्लोर गये हुए थे. उनके घर पर ताला लगा था. जब वह लौटे तो आवास की खिड़की का रॉड कटा पाया. चोरों ने आवास से दो सूटकेश, साड़ी, […]

बोकारो. सेक्टर 12 डी, आवास संख्या 1205 निवासी अब्दुल बारी अंसारी के आवास में बुधवार की रात चोरी हो गयी. घटना के समय भुक्तभोगी इलाज के लिए वेल्लोर गये हुए थे. उनके घर पर ताला लगा था. जब वह लौटे तो आवास की खिड़की का रॉड कटा पाया. चोरों ने आवास से दो सूटकेश, साड़ी, कपड़े, डिनर सेट, कैमरा, सोने का सिक्का, टॉप, लौंग, चांदी का सिक्का, पायल, चूड़ी, चेन, दो हजार रुपया नगद, चार मोबाइल फोन समेत अन्य जरूरी सामान उठा लिये. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है. सेक्टर 12 मोड़ से बाइक चोरीबोकारो. सेक्टर 12 मोड़ से हीरो बाइक (जेएच09 एच-5487) गुरुवार को चोरी हो गयी. चोरी गयी बाइक सेक्टर 12 ए, आवास संख्या 1328 निवासी फेकन साव की थी. श्री साव बाइक से दुंदीबाग बाजार गये थे. इस दौरान उन्होंने बाइक को लॉक कर सेक्टर 12 मोड़ में खड़ा किया था. कुछ देर के बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें