25 बोक 30 – च्ंादनकियारी. प्रख्ंाड के भोजूडीह तालटांड़ मैदान में टाईगर क्लब माहथा पाड़ा की ओर से नॉक आउट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के चंदनकियारी विधानसभा अध्यक्ष सुभाष राउत तथा भोजुडीह पूर्वी के उपमुखिया मानिक चंद्र माहथा ने संयुक्त रूप से बल्लेबाजी कर किया़ उद्घाटन मैच पश्चिम बंगाल के संथालडीह इलेवेन बनाम गोमदीडीह लायन्स क्लब खेला गया़ जिसमें गोमदीडीह लायंस क्लब विजयी रहा़ मौके पर आयोजनकर्त्ता की ओर से मुकेष माहथा, गौरव माहथा, विक्रम राउत, दयानंद माहथा, नित्यानंद माहथा, विक्रांत, जगबंंधु आदि उपस्थित थे़ अमर की जीत के लिए डंड देकर की मन्नते पुरी25 बोक 29 – चंदनकियारी : चंदनकियारी विधानसभा से अमर कुमार बाउरी को जीत हासिल होने पर प्रखंड के मयुरडुबी निवासी जीतेन कुमार चंद्र, महादेव बाउरी तथा गुरूपद बाउरी ने गाजे बाजे के साथ डंड देकर मन्नते पुरी की़ वे लोग मयुरडुवी तलाव से दुर्गा मंदीर तक दो किलोमीटर की दूरी तक डंड देकर मा दुर्गा से अमर बाउरी कुसल कार्यक्षमता के लिए आषिर्वाद मांगा़ मौके पर जीतेन चंद्र ने कहा कि चुनाव से पहले मां से मन्नते थी कि यदि जीत हासिल हो जाता है तो डंड देकर मन्नत पुरा किया जाएगा़ इस अवसर पर तापस कुमार चंद्र, काजल चंद्र, सतीष बाउरी, किरीटी रजक आदि षामिल थे़
BREAKING NEWS
उद्घाटन मैच में गोमदीडीह लांयसक्लब विजयी
25 बोक 30 – च्ंादनकियारी. प्रख्ंाड के भोजूडीह तालटांड़ मैदान में टाईगर क्लब माहथा पाड़ा की ओर से नॉक आउट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया़ जिसका उद्घाटन कांग्रेस पार्टी के चंदनकियारी विधानसभा अध्यक्ष सुभाष राउत तथा भोजुडीह पूर्वी के उपमुखिया मानिक चंद्र माहथा ने संयुक्त रूप से बल्लेबाजी कर किया़ उद्घाटन मैच पश्चिम बंगाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement