परियोजना पदाधिकारी के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक बेरमो फोटो जेपीजी 25-20 उपस्थित ग्रामीणों की भीड़प्रतिनिधि, कथारासीसीएल कथारा कोलियरी तीन नंबर क्वायरी स्थित आउटसोर्सिंग कार्य में हैवी ब्लास्टिंग से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को दो घंटे परियोजना का काम ठप करा दिया. इस दौरान परियोजना पदाधिकारी के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक भी हुई. कथारा ओपी पुलिस की हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. ग्रामीणों का कहना था कि परियोजना के आसपास के विस्थापित गांवों को सुरक्षित स्थानों पर बसाया जाये. इसके बाद ब्लास्टिंग करे. लगातार हैवी ब्लास्टिंग से विस्थापित ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. कोयला उड़ने से कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं. प्रबंधन का कहना है कि ब्लास्टिंग से 10-20 मीटर की दूरी के आवासों को जब नुकसान नहीं हो रहा है तो 500 मीटर दूर के आवासों को कैसे क्षति होगी. बाद मंे प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की वार्ता हुई, जिसमें हैवी ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाने, उत्पादन स्थल के आगे की जमीन का विस्तार नहीं करने, आउटसोेर्सिंग कार्य मंे बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार देने आदि मांगें रखी गयी. प्रबंधन ने कमेटी गठित कर एक सप्ताह के अंदर मांगों पर पहल करने का भरोसा दिया. इसके बाद काम शुरू हुआ. वार्ता मंे पीओ पी वाजपेयी, जीएस मीणा, मेजर मनीष गुप्ता, मुखिया तुलसी यादव, पंसस गोपाल यादव, गोविंद यादव, नारायण यादव, हेमू यादव, नागेश्वर यादव, दशरथ महतो आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कथारा में ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग रोका
परियोजना पदाधिकारी के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक बेरमो फोटो जेपीजी 25-20 उपस्थित ग्रामीणों की भीड़प्रतिनिधि, कथारासीसीएल कथारा कोलियरी तीन नंबर क्वायरी स्थित आउटसोर्सिंग कार्य में हैवी ब्लास्टिंग से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को दो घंटे परियोजना का काम ठप करा दिया. इस दौरान परियोजना पदाधिकारी के साथ ग्रामीणों की नोक-झोंक भी हुई. कथारा ओपी पुलिस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement